*जयपुर में मुस्लिम मुद्दों को लेकर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन*
पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के मुख्य अतिथित्व एवं ए,आई,सी,सी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ आजम बैग की अध्यक्षता में हुई बैठक
संयोजक अकबर क़ासमी, सहसंयोजक इस्लाम कारपेट ने किया आमंत्रित अतिथियों का स्वागत
राज्य की जानी पहचानी शख्सियतों, मदारिस ,अंजुमन के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ कांग्रेस जन, वुकला, डॉक्टर्स, इंजीनियर, महिलाएं, छात्र एवं बुद्धिजीवियों ने भी की शिरकत।
बार एसोसिएशन के चेयरमैन शाहिद हसन एडवोकेट, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष पार्षद राबिया बहन, एवं महासचिव रुबी खान ,शिक्षाविद् डॉक्टर फरीदा बैग, असगर खान एडवोकेट, अनवर अली एवं मजहर बैग नई की थड़ी,राज मिर्जा फिल्म डायरेक्टर , आरिफ आजाद पत्रकार, समाज सेवी पप्पू कुरेशी एवं हाजी अफताब आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
डॉक्टर आजम बैग ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बैठक मैं शामिल सभी के सुझाव को समायोजित करते हुए 31 बिंदुओं पर आधारित एजेंडा प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित समस्त श्रेताओं द्वारा धुवनमती से पारित किया इन सभी मुद्दों को लेकर राज्य का एक प्रतिनिधि मंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेगा ।
बैठक मैं जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमे मुख्य रूप से अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार देने उर्दू एवं उर्दू शिक्षकों की समस्याओं के समाधान, राजस्थान मदरसा बोर्ड, वक्फ बोर्ड, हज कमिटी, वक्फ विकास वित्त निगम,मेवात विकास बोर्ड एवं अन्य निगम बोर्डों मैं शीघ्र ही समाज के वरिष्ट कांग्रेस जनो की न्युकित , कब्रिस्तानों के लिए भूमि आवंटन, वक्फ की जमीनों पर समुदाय के शैक्षणिक आर्थिक एवम सामाजिक विकास के लिए कार्य योजना बनाने एवं ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से अजमेर में विश्वविद्याल स्थापित करने, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही सांप्रदायिकता के विरुद्ध एक्शन प्लान तैयार करने और R P S C समेत सभी सलेक्शन कमिटियों मैं मुस्लिम अकल्लियत के नुमाइंदो को नियुक्त करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई l
मुख्य अथीथी श्रीमती हमीदा बेगम ने अपना अनुभव साझा करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए समाज की एक जुटता पर जोर दिया।
सभी ने विश्वास जताया की हम प्रदेश एवम देश मैं कांग्रेस की मजबूत सरकारों के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम्मेशा ही कांग्रेस के मजबूत समर्थक रहे है लेकिन हमारे इस साथ को कांग्रेस हमारी कमजोरी न समझे हम देश हित , एवं गांधी जी सिद्धांतों और कांग्रेस की रीति नीतियों की वजह से ही कांग्रेस के साथ जुड़े हुए है और आगे भी जुड़े रहेंगे।
आनाब बैग
एडिटर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)