आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जुलाई 2021

रदेश में पहली बार मंत्रोउच्चार,व अग्नि आहुति के साथ,देहदान संकल्प

 

पंच-तत्त्वों को साक्षी मान,मंत्रोउच्चार के साथ देहदान संकल्प
नैत्रदान के बाद,परिवार में परम्परा बन रहा है,देहदान 


प्रदेश का पहला ऐसा मामला हैं,जहाँ देहदान का संकल्प लेने के लिये ,पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर,शरीर के मूलभूत पंचतत्वों (अग्नि,जल,वायु,धरती व आकाश) को साक्षी मानकर,वैदिक मंत्रोउच्चार से देहदान का संकल्प लिया गया। 

कोटा संभाग के बाराँ जिले के शीतला चौक निवासी शशिकांत शर्मा ने अपने पिता स्व० श्री मदन लाल जी शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर पत्नि मंजू,बेटे हर्ष, और लाभांश व बेटी रिद्धि सहित,25 करीबी रिश्तेदारों के बीच,हवन व मंत्रोउच्चार के साथ आहूति देते हुए देहदान का संकल्प लिया ।

तीन वर्ष पूर्व मदन लाल जी अपने देहांत से थोड़े दिन पहले ही बाराँ से कोटा अपने पोते के पास आकर रहने लगे थे,क्योंकि उनको आभास हो गया था,की उनकी मृत्यु निकट ही है,और वह नहीं चाहते कि उनकी मृत्यु साधारण होकर रह जाये,वह अपना देहदान करना चाहते थे । शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से उन्होंने देहदान का संकल्प लिया,और उसी शाम को उनका देहांत हो गया,और उसके बाद उनके परिजनों के सहयोग से उनका देहदान हुआ। 

पिता के सेवा कार्यों से ही प्रेरित होकर शशिकांत जी ने अपने पिता की तृतीय पुण्यतिथि पर देहदान संकल्प का निर्णय लिया । इसके लिये इन्होंने घर पर ही शांति पाठ के साथ,पंच तत्वों के समक्ष, मंत्रो के साथ देहदान के लिये संकल्प लिया ।

शशिकांत जी का कहना है कि, पंच तत्व में विलीन होने से पूर्व पिता जी ने समाज में उच्च आदर्शों को स्थापित करते हुए अपनी देह दान करके परिवार व समाज को गौरवांवित कर एक प्रेरणा पुंज के रूप में अनूठी मिसाल कायम की थी । आज उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए ,उनके बताये हुए सद-मार्ग पर चलने का मेरा प्रयास है। समय आने पर मेरा देहदान होना ही,पूज्य पिता श्री को यही मेरी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने देहदान संकल्प के उपरांत उनको एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...