काली अँधेरी रात,और तेज़ बारिश में,रौशन होते रहे बुझते दिए
80 किमी पर रात 2 बज़े,120 किमी सुबह 4 बज़े सम्पन्न हुआ नैत्रदान
किसी का घर रौशन हो,इसलिए देर रात से सुबह तक हुए नैत्रदान
तेज़ बारिश,घनी रात में 120 किमी तक जाकर लिये नैत्रदान
हाड़ौती
संभाग में सबसे नेक सामाजिक अभियान नैत्रदान का कार्य कोविड के बाद से
पुनः अपनी रफ़्तार पकड़ चुका है । शोकाकुल परिजन भी अब इस बात को अच्छे से
समझने लगे है कि,नैत्रदान ही शोक की पीड़ा को काफी हद तक कम करता है ।
नैत्रदान
की बढ़ती जागरूकता के कारण ही,आज संभाग में 5 घन्टे,में 3 जोड़ी नैत्रदान
120 किलोमीटर तक के दायरे में सम्पन्न हुआ हैं । शनिवार देर रात को पहला
नैत्रदान,कृष्णा नगर, रंगबाड़ी स्थित हेमेंद्र गुप्ता जी का लायंस क्लब,
कोटा के अध्यक्ष, व शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र भुवनेश गुप्ता जी
के सहयोग से सम्पन्न हुआ । संस्था सदस्य,जयपुर में हेमेंद्र जी की मृत्यु
के बाद से ही शोकाकुल परिजनों के सम्पर्क में थे,पर नैत्रदान के लिये सभी
की इच्छा कोटा आकर ही कुछ निर्णय लेने की थी । देर रात को परिजनों के
निर्णय उपरांत, निवास पर ही आई बैंक सोसायटी,कोटा चैप्टर के तकनीशियन ने
नैत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।
इसी
क्रम में कल,नये बस स्टैंड,अकलेरा निवासी छाया जैन (30 वर्षीया) का निधन
हो गया,शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र मंगलेश जैन को,छाया के पिता
चैतन्य स्वरूप व जीजा जी रक्षित जैन ने सम्पर्क किया। जिसके बाद मंगलेश जी
ने नैत्रदान करवाने के लिये कोटा में डॉ कुलवंत गौड़ को सम्पर्क किया ।
मंगलेश जी ने जब कोटा में टीम को सम्पर्क किया तो रात 11 बज़े टीम कोटा से
नैत्रदान लेने के लिये रवाना हुई ।
अभी
कोटा से अन्नतपुरा तक भी टीम नहीं पहुँची थी कि, अचानक भवानीमंडी से शाइन
इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र कमलेश दलाल जी ने पोस्टऑफिस रोड स्थित
धापू बाई जी (59 वर्ष) के निधन के उपरांत नैत्रदान करवाने के लिये सूचना दी
। परिजनों की सहमति के उपरांत टीम वापस लौटी,और जवाहर नगर स्थित कार्यालय
से एक और उत्सर्जन किट साथ में लेकर रवाना हुई। अब पहले अकलेरा न
जाकर,पहले भवानीमंडी से नैत्रदान लेने का निर्णय हुआ। धापू बाई जी के जेठ
श्री राधेश्याम जी राठौर का भी नैत्रदान संस्था के सहयोग जुलाई 2019 में
हुआ था ।
तेज़ बारिश,उतरती
अमावस्या की घनी अँधेरी रात में शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने
रात को 2 बज़े भवानीमंडी से धापू बाई जी का और सुबह 4 बज़े अकेलरा से छाया
जैन का नैत्रदान लिया। इस तरह से शनिवार को 8 घंटे में संभाग में 3 जोड़ी
नैत्रदान का कार्य सम्पन्न हुआ ।
संस्था के सहयोग से
इस माह में अभी तक 4 जोड़ी नैत्रदान का कार्य सम्पन्न हुआ। संस्था सदस्यों
का कहना है कि,संभाग में किसी भी समय, कहीं से भी यदि नैत्रदान के कार्य के
लिये संस्था से सम्पर्क किया जायेगा, तो वह अपनी टीम के साथ 24 घंटे तैयार
हैं। ज्ञात हो कि संस्था के सहयोग से भवानीमंडी क्षेत्र से अभी तक 38 जोड़ी
नैत्रदान,और अकलेरा क्षेत्र से 10 जोड़ी नैत्रदान प्राप्त हो चुके हैं ।
| Sun, Jul 11, 7:17 PM (11 hours ago) | ||
| |||

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)