आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जुलाई 2021

रिपोर्टर : आपके कितनी बीवियां हैं

 

रिपोर्टर : आपके कितनी बीवियां हैं?
मैं : जी, चार।
रिपोर्टर : और बच्चे?
मैं : चालीस हैं जी।
रिपोर्टर : इतना बड़ा कुनबा कैसे चलाते हैं?
मैं : बहुत आसान है जी। मेरे बीस बच्चे जवान हैं। सब काम करते हैं। एक पंक्चर लगाता है, एक बाइक मैकेनिक है, एक बढ़ई का काम करता है, एक खैराद का काम करता है। बाकी भी कुछ न कुछ करते हैं। कुल मिलाकर मेरे घर में 20 हजार रुपये रोज आते हैं।
रिपोर्टर : (आंखें चौड़ी करते हुए) राशन का इंतजाम कैसे करते हैं?
मैं : सरकार देती है ना। एक यूनिट पर पांच किलो मुफ्त अनाज। मेरे कुल 45 यूनिट हैं। इस तरह मेरे घर में 225 किलो अनाज मुफ्त आता है।
रिपोर्टर : बाकी बीस बच्चे क्या कर रहे हैं।
मैं : सब पढ़ रहे हैं। दो जेएनयू में हैं, दो डीयू में हैं। दो बच्चे एमबीबीएस कर रहे हैं। बाकी अभी छोटी क्लासों में हैं।
रिपोर्टर : इतना खर्च कैसे कर लेते हैं?
मैं : अनाज तो मुफ्त मिल जाता है। बाकी जो रोज 20 हजार रुपये रोज आते हैं ना? महीने में छह लाख रुपये। वे बाकी बीस बच्चों की पढ़ाई और दूसरे खर्च में काम आते हैं।
रिपोर्टर : सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून ले आई है। आपको परेशानी नहीं होगी?
मैं : कैसे परेशानी है? 225 किलो अनाज मुफ़त आना बंद हो जाएगा, बस? और क्या होगा?
रिपोर्टर : आप....
मैं : आपके कितने बच्चे हैं?
रिपोर्टर : दो।
मैं : कितने बड़े हैं?
रिपोर्टर : पढ़ाई पूरी कर ली है। नौकरी ढृंढ रहे हैं।
मैं : दो बच्चों के बाद भी नौकरी नहीं?
रिपोर्टर : नौकरी बची कहां हैं?
मैं : मेरे पास भेज देना। काम दिलवा देंगे।
रिपोर्टर : आप मजाक कर रहे हैं।
मैं : शुरू किसने किया था?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...