कोटा जिला जजशिप , लोक अभियोजक , राजकीय अधिवक्ता , पूर्व कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष ,, राजेश शर्मा को , उनकी सालगिरह पर , खुशहाली , कामयाबी , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की बेशुमार पुरखुलूस दुआए , बधाइयां , मुबारकबाद ,, ,राजेश शर्मा , यूँ तो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं ,, कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर , यह लगातार , लोगों के खिदमत कार्य लगे है , जबकी धर्म की आस्था को , यह ओरिजनल धर्म अनुयायी की तरह निर्वहन करने के प्रयासों में , भजन , कीर्तन , ईश्वर के स्तुति गान में लगे रहते है , इनका कहना है , धर्म मानवता को जोड़ता है , तोड़ता नहीं , धर्म अगर है ,तो मानवता है , और मानवता है ,तो कटटरता नहीं , एक दूसरे की मदद का जज़्बा बिना किसी भेदभाव के खुद ब खुद धर्म की आस्था से पैदा हो जाता है , यही वजह है ,, के हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख ईसाई , भाई भाई के नारे के साथ ,, हर वर्ग , हर ,समाज हर धर्म से जुड़े लोग , इनके अपने चहेते है , हर दिल अज़ीज़ है ,, राजेश शर्मा के कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष कार्यकाल में , कोटा के अभिभाषकों के वेलफेयर ,, और हिस्सा राशि को लेकर , ऐतिहासिक बदलाव हुए , जबकि ,, इनके ही अध्यक्ष कार्यकाल में ,, कोटा के अभिभाषकों को ,, स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल के प्रयासों से , रावतभाटा रोड पर , ट्रिपल आई टी के पास , वकीलों को , आरक्षित दर पर , रिखब चंद धारीवाल के नाम से , कॉलोनी का आवंटन हुआ , प्लाट आवंटित हुए , ,कोटा के अभिभाषकों के लिए यह एक ऐतिहासिक काम रहा है ,, अभी हाल ही में ,राजेश शर्मा के नेतृत्व में विधि मंत्री शांति कुमार धारीवाल को , लोक अभियोजक , अपर लोक अभियोजक के , रिटेनर भत्ते सहित दूसरे भत्तों को बढ़ाने , और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था , केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने इस गंभीरता को जाना और वर्ष 2012 से आज तक भत्तों में वृद्धि नहीं होने को गंभीरता से लेकर , तुरंत , सभी तरह के भत्तों में ,, बीस प्रतिशत की वृद्धि के निर्देश ही नहीं दिए , बल्कि तुरंत उसकी क्रियान्विति भी करवाई , अब राजस्थान के सभी ज़िलों के लोक अभियोजक , अपर लोक अभियोजकों को ,बीस प्रतीशत बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा ,, इसके अलावा राजेश शर्मा ने , किताबों के बजट , लेबटॉप , मोबाइल बिल वगेरा संबंधित जो मुद्दे उठाये है उन पर भी विचार चल रहा है ,जल्द ही ,, अन्य सुविधाएं भी राजकीय अधिवक्ताओं को उपलब्ध होंगी , भाई राजेश शर्मा की उक्त उपलब्धियों के अलावा , इनके छात्र जीवन , अभिभाषक परिषद के अध्यक्षीय कार्यकाल सहित समाज सेवा क्षेत्र म , सैकड़ों ऐसी सेवा भावी उपलब्धियां है , जो जन उपयोगी है ,, भाई राजेश शर्मा को उनके जन्म दिन पर , कोटा के अभिभाषक परिषद के सदस्यों , समाजसेवियों , अपर ,, विशिष्ठ लोग अभियोजकों ,, राजकीय अधिवक्ताओं सहित , सभी सियासी लीडर्स , मित्रों ने बधाइयां दी है , भाई राजेश शर्मा को जन्म दिन पर ढेरों शुभकामनाओं के साथ बधाई ,, मुबारकबाद ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 जुलाई 2021
कोटा जिला जजशिप , लोक अभियोजक , राजकीय अधिवक्ता , पूर्व कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष ,, राजेश शर्मा को , उनकी सालगिरह पर , खुशहाली , कामयाबी , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की बेशुमार पुरखुलूस दुआए , बधाइयां , मुबारकबाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)