आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जुलाई 2021

जगतपुरा जयपुर स्थित जे ऍन यू अस्पताल में डॉक्टर कार्यरत डॉक्टर जसवंत एवं डॉक्टर प्रेरणा के खिलाफ ,नेशनल मेडिकल कमीशन , ने प्रोफेशनल मिस कंडक्ट की शिकायत पर , राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार को जाँच के आदेश दिए है

जगतपुरा जयपुर स्थित जे ऍन यू अस्पताल में डॉक्टर कार्यरत डॉक्टर जसवंत एवं डॉक्टर प्रेरणा के खिलाफ ,नेशनल मेडिकल कमीशन , ने प्रोफेशनल मिस कंडक्ट की शिकायत पर , राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार को जाँच के आदेश दिए है ,, बूंदी निवासी स्वर्गीय अख्तर हुसैन को हष्ट पुष्ट हालत में ,, जे ऍन यू हॉस्पिटल की डॉक्टर प्रेरणा से , वहां बेहतर सुविधाएं , और विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज के आश्वासन के बाद , उनकी पत्नी श्रीमती नाज़िमा खानम ने , 30 अगस्त 2020 को माइल्ड कोरोना संक्रमित होने से भर्ती कराया था ,, इस दौरान ,उक्त जे ऍन यू जगतपुरा जयपुर स्थित हॉस्पिटल में , डॉक्टर जसवंत गोयल को इंचार्ज बना रखा था , बाद में पता चला के डॉक्टर जसंवत गोयल ,, फार्मेसी से संबंधित थे , वोह मेडिसिन विशेषज्ञ नहीं थे , जबकि डॉक्टर जसवंत ने मरीज़  को देखते वक़्त सावधांनी नहीं बरती , और परिजनों को भी कोई रेस्पोंस नहीं दिया , परिजनों द्वारा बार बार प्रयास करने पर उनसे मिलने से भी इंकार कर दिया , इतना ही नहीं , डॉक्टर जसवंत ने , मरीज़ों के अटेंडेंट के फोन तक नहीं उठाये और अपने फोन को स्विच ऑफ़ रखा ,, डॉक्टर जसवंत , डॉक्टर प्रेरणा की देखरेख में , मरीज़  सय्यद अख्तर हुसैन , का सही तरह से इलाज नहीं हुआ ,, बाइपैथ , वेंटिलेटर तक खराब होने से ,ऑक्सीजन मास्क से , ऑक्सीजन सही तरह से शरीर में नहीं जा पायी ,, यहां तक की सही  यही समय पर , आवश्यकता होने पर भी ,,  प्लाज़्मा डोनर को बुलाकर भी प्लाज़्मा नहीं दिया , आखिर में जब तबियत बहुत खराब हुई तब जाकर प्लाज़्मा थेरेपी दी गयी ,, डॉक्टर जसवंत , खुद , कोरोना ,, या  मेडिसिन विशेषज्ञ नहीं होकर ,फार्मोकोलॉजी से जुड़े डॉक्टर थे , इस कारण अनुभव की कमी के चलते , यह सब गड़बड़ियां हुई , नतीजन , डॉक्टर जसवंत , डॉक्टर  प्रेरणा सहित दूसरे स्टाफ की लापरवाही , और अज्ञानता के चलते , मरीज़  का सही इलाज नहीं हुआ और 14 सितंबर को सुबह , सय्यद अख्तर हुसैन का निधन हो गया ,, इस मामले में , अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही , खराब इंस्ट्रूमेंट , अस्पताल में , अनुभवहीन चिकित्स्कों को इंचार्ज बनाकर , उनके डॉक्टर होने पर भी , मरीज़ों के तीमारदारों से , मरीज़ की हिस्ट्री के बारे में नहीं जानना , मरीज़ के बारे में कोई जानकारी नहीं देना , मरीज़  के बारे में परिजनों की कोई भी शिकायत जो मरीज़  परिजनों को फोन पर बता रहे थे , उसकी सुनवाई नहीं करना , और सिर्फ अंदाज़े के आधार पर , प्रयोग के आधार पर इलाज करने को लेकर , इनकी शिकायत , मृतक मरीज़ की पत्नी श्रीमती नाज़िमा खानम की तरफ से ,, एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी , एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने , नेशनल मेडिकल कमीशन में की थी , 10 मार्च 2021  की उक्त शिकायत पर , नेशनल मेडिकल कमीशन ने संज्ञान लेते हुए , इंडियन मेडिकल कौंसिल , प्रोफेशनल कंडक्ट ,एटीकेट एंड एथिक्स , रेगुलेशन 2002 की धारा 8 की  उपधारा 2 एवं 4 के प्रावधानों के तहत , सम्पूर्ण जाँच के लिए , रजिस्ट्रार मेडिकल कौंसिल को , निर्धारित समयाविधि में , विधि नियमों के तहत जांच के निर्देश दिए है ,, उक्त अधिनियम के प्रावधानों के तहत , शिकायत के तथ्य प्रमाणित होने पर , जिन चिकित्स्कों के खिलाफ जांच शुरू हुई है , उन्हें सज़ा के अलावा , उनके चिकित्स्कीय लाइसेसं को रद्द किये जाने का भी प्रावधान है , ,ऐसी शिकायतों का , अधिकतम ,6 माह में हर हाला में निस्तारण करने के भी निर्देश है ,, मृतक सय्यद अख्तर हुसैन ,  की पत्नी की तरफ से इस मामले में , वरिष्ठ अधिवक्ता ,सुनील सिंह के ज़रिये , एक याचिका  राजस्थान हाईकोर्ट में भी लगाई है , जिस पर भी राज्य सरकार को नोटिस जारी कर , सुनवाई के लिए , याचिका नियत है ,  डॉक्टर जसवंत , डॉक्टर प्रेरणा , सहित , जयपुर जगतपुरा स्थित , जे ऍन यू अस्पताल की लापरवाही से , कई मरीज़ों की मोत हुई है , ऐसे जो भी मरीज़ों के परिजन हों , वोह अपने इलाक़ के पर्चों और , इलाज में लापरवाही के तथ्यों के साथ , 9829086339 पर सम्पर्क कर सकते है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...