हर किसी के दुःख दर्द में मददगार बनकर काम आने वाले , समाजसेवी , पत्रकार , भाई अतीक खान की आज सालगिरह , है , उनको उनकी सालगिरह पर , खुशहाली , कामयाबी , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की बेशुमार दुआओं के साथ , मुबारकबाद बधाई ,, , जी हाँ दोस्तों भाई अतीक खान यूँ तो , किसी परिचय के मोहताज नहीं ,, वोह हर शख्स , हर ज़रूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तय्यार रहते है , सर पर एक टोपी ,, शहर भर में , ज़रूरतमंद साथियों के काम काज के लिए इधर से उधर भटकना , उनके काम करवाने की कोशिशें करना , इनकी दिनचर्या है ,, भाई अतीक खान , यूँ तो दैनिक आपका साक्षी के पत्रकार है , इसके पूर्व वोह दैनिक कोटा ब्यूरों में लगातार पत्रकारिता से जुड़े रहे है , अतीक खान , कोटा की प्रारम्भिक शिक्षा के बाद ,जब जयपुर सिविल ट्रेड में आई टी आई करने गए , तो इसी दौरान ,, ऍन एस यू आई का प्राम्भिक गठन की शुरुआत हुई थी , और अतीक खान के छात्र नेतृत्व को देखकर , इन्हे , कांग्रेस प्रदेश हाईकमान ने , फाउंडर मेंबर के रूप में ,ऍन एस यू आइ में प्रदेश संयुक्त सचिव की ज़िम्मेदारी दी ,कई ज़िलों के कॉलेज के यह प्रभारी थे , इनके कार्यकाल में , अतीक खान ने , छात्र कांग्रेस के ज़रिये , जनहित के कई आंदोलन किये , छात्र , छात्राओं को , कनसिशन बस टिकिट , सिनेमाघरों सहित , कई सस्न्थानों में , आधे टिकिट की यात्रा की सुविधाओं के लिए कामयाब आंदोलन किया ,,, अतीक खान , सिविल में आई टी आई ट्रेड के बाद कोटा वापस लोटे और , सिविल ठेकेदारी कामकाज के साथ , समाजसेवा कार्यों से जुड़े , अतीक खान यूँ तो , भवँर ,गढ़ नाहरगढ़ , बारां ज़िले के कृषक ज़मीदार भी है , कोटा में अतीक खान , यूथ कांग्रेस में , वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के साथ , जिला यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी रहे ,, कोटा में जनहितकारी आंदोलनों में रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में हर आंदोलन में सक्रिय रहे ,, अतीक खान , दैनिक कोटा ब्यूरो के ज़रिये पत्रकारिता से जुड़े और कई वर्षों तक , दैनिक कोटा ब्यूरो से जुड़ाव रहा , वर्तमान में , अतीक खान , आपका साक्षी दैनिक में जुड़कर पत्रकारिता कार्य से जुड़े है , अतीक खान , कोटा प्रेस क्लब सहित , जार ,वगेरा पत्रकारिता संगठन के सक्रिय सदस्य भी रहे है ,,, अतीक खान , समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े है , इसलिए , नगर निगम , न्यास ,सहित सरकारी दफ्तरों में ,प्रताड़ित लोग , अपने अटके हुए कामकाज की शिकायत लेकर जब इनके पास आते है , तो फिर यह खुद , अपने प्रयासों से ,संबंधित विभाग में पत्रावली अटकाने वाले को समझकर अनावश्यक अटकी ही फाइलों का निस्तारण भी करवाते है , निजी तोर पर भी अतीक खान , लोगों के दुःख दर्द , बिमारी , तकलीफ में , समर्पण भाव से , परिवारिक सदस्य की तरह , खड़े रहकर , उसके हर कामकाज के निस्तारण में शामिल रहते है ,इसीलिए ,अतीक खान , अपने लोगों में लोकप्रिय , है है दिल अज़ीज़ है ,, अतीक खान को उनकी सालगिरह पर एक बार फिर दिली मुबारकबाद , बधाई ,, अतीक खान की सालगिराह पर , कोटा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज , जर्नलिस्ट ऐसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता , जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरी वल्ल्भ मेघवाल , वरिष्ठ पत्रकार हरिमोहन शर्मा , जार कोटा जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश मामा , रिछपाल पारीक , अनिल भारद्वाज , सुबोध जेन , रजत खन्ना , श्रीमती हेमलता शर्मा , अब्दुल क़ादिर ,, डॉक्टर सुधीर गुप्ता , डॉक्टर डी ऍन गाँधी ,, अख्तर खान अकेला , सुधींद्र गोड , के डी अब्बासी , श्याम रोहिड़ा , सुभाष देवड़ा ,, सलीमुर्रहमान खिलजी , सुनील माथुर , प्रद्युम्न शर्मा , दिनेश दूबे , अभिनंदन लड्ढा ,, आत्मदीप , बद्री प्रसाद गौतम , कौशल गौतम , , ओमेंद्र सक्सेना ,, हलीम रेहान , क़य्यूम अली ,, भंवर ठाकुर , दिलीप शाह मधुप ,, मोहन बड़ोदिया , शाहनवाज़ खान , पंकज मेहता , मनोज टोंग्या , , नूर पठान , फ़रीदुल्ला खान , चाँद शेरी , हलीम आइना ,, उमर सी आई डी ,, मौलाना रौनक अली , सहित सभी पत्रकारो , साहित्यकारों , समाजसेवियों , राजनितिक लोगों ने उन्हें खुशहाली की दुआओं के साथ , बेशुमार दुआए दी है , अतीक खान को , एक बार फिर बधाई ,, मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 जुलाई 2021
हर किसी के दुःख दर्द में मददगार बनकर काम आने वाले , समाजसेवी , पत्रकार , भाई अतीक खान की आज सालगिरह , है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)