Today is World Marriage day.
*अंतर्राष्ट्रीय विवाह दिवस पर...*
विवाह एक खूबसूरत जंगल हैं, जहॉ..
*बहादुर शेरो* का शिकार
*बिल्लियां* करती है...!! 



*विवाह मतलब*
अजी सुनते हो , से लेकर ...
बहरे हो गए हो क्या ..... ?????
तक का सफर .!! 



*विवाह मतलब*
तेरे जैसा कोई नहीं...
से लेकर ...
तेरे जैसे बहुत देखे हैं ...
तक का सफर .!! 



*विवाह मतलब*
प्लीज आप रहने दीजिए ...
से लेकर
मेहरबानी करके, आप तो रहने ही दो ...
तक का सफर ... 



*विवाह मतलब*
कहाँ गये थे जानू....
से लेकर
कहाँ मर गये थे...
तक का सफर ... 



*विवाह मतलब*
आप मुझे नसीब से मिले हो ...
से लेकर
नसीब फूटे थे , जो तुम मिले...
तक का सफर ... 



*विवाहित जिंदगी*
कश्मीर जैसी है

खूबसूरत तो है.,
परंतु आतंक बहुत है... 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)