आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जून 2021

दोस्तो के दोस्त निडर और शेर दिल जयपुर आकशवाणी के डिप्टी डायरेक्टर राम खिलाड़ी मीणा के जन्म दिन पर बधाई

 

दोस्तो के दोस्त निडर और शेर दिल जयपुर आकशवाणी के डिप्टी डायरेक्टर राम खिलाड़ी मीणा के जन्म दिन पर
बधाई
के डी अब्बासी कोटा दोस्तो के दोस्त निडर और शेर दिल युवा और स्मार्ट दिखने वाले 57 में भी 18 के दिखने वाले डिप्टी डायरेक्टर रामखिलाड़ी मीणा के जन्म दिन पर
बधाई
और मुबारकबाद। डिप्टी डायरेक्टर राम खिलाड़ी मीणा किसी पहचान के मोहताज नही। मीणा अपने काम के प्रति जिम्मेदार हंसमुख , मधुर भाषीऔर मिलनसार और दुसरो के दर्द को कम करने वाले वाले व्यक्ति है। अपने दफ्तर में मिलने आने वालों से वह अफसर काम और दोस्त के रूप में ज्यादा मिलते है इसलिये उनसे जो भी एक बार मिलकर आता है तो फिर उनको पूरे जीवन नही भूल पाता है। मीणा के सामने आप अपना दर्द रखिये उसको कम करने के लिये उसकी हर मदद करने को तैयार रहते है उसके लिये भले ही किसी भी अफसर और नेता से ही बात क्यो नही करनी पड़े वह उसकी मदद के लिये बात कर लेते है। राम खिलाड़ी मीणा का नाम आते ही कोटा के पत्रकारों की उनको लेकर याद ताजा हो गई होगी। क्योंकि लगभग पुराने जितने भी पत्रकार है वह लगभग सभी उनके मित्र रहे होंगे। मीणा हाजिर जवाब और निडर अफसर है जो सच होता है उसे बोलने में वह बिल्कुल नही हिचकिचाते है बल्कि मुह पर साफ और सच बोल देते है भले हो उनको सच बोलने का नुकसान ही क्यों नही उठाना पड़े। राम खिलाड़ी मीणा को घूमने और फोटो ग्राफी का शोक है । उन्होंने देश के लगभ प्रमुख स्थानों की यात्रा की है और उन स्थानों के फोटो ग्राफ सोशल मीडिया पर शेयर किये है। मीणा को कोटा के लगभग सभी पत्रकार उनको मन से प्यार करता
पी आई बी के उप निदेशक रामखिलाडी मीणा
जन्म स्थान, ग्राम जीवली , गंगापुर सिटी के पास,सवाईमाधोपुर है। वह
परिवार में सबसे बड़े, उनसे
छोटा भाई रामावतार मीणा आर ए एस अधिकारी है। मीणा की
प्रारंभिक शिक्षा, उस समय गांव में पांचवी तक स्कूल था। पांचवी तक गांव में सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद 10तक की शिक्षा पास की गांव में की उनका स्कूल करीब 5 किलोमीटर दूर था जिसके लिऐ वह स्कूल पैदल जाते थे । कुछ वर्ष बाद साईकिल मिली तो उससे जाता था। उसके बाद 12, की पढ़ाई गंगापुर सिटी से की। राम खिलाड़ी मीणा के तीन भाई जयपुर चले गए। माता पिता ने खेती में कड़ी मेहनत करके कई वर्षों तक जयपुर में रखा और हमें इस लायक बनाया। रामखिलाड़ी मीणा ने एलबीएस जयपुर से स्नातक और राजस्थान वि वि से एम.ए किया। उसके बाद देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान , भारतीय जन संचार संस्थान दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया ।
1993 में यूपीएससी के माध्यम से भारतीय सूचना सेवा की जूनियर ग्रेड में चयन हुआ और पीआईबी कोटा में पद स्थापन हुआ। पीआईबी कोटा में क़रीब 13साल रहा।
इसके बाद कोटा में ही क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय में 4वर्ष रहा।
2009 में ट्रांसफर होकर आकाशवाणी समाचार नई दिल्ली में सहायक निदेशक के रुप में 2016 तक नेशनल बुलेटिन में सेवाएं दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अफ्रीका देशों की यात्रा के दौरान 2016में तंजानिया यात्रा के कवरेज के लिए गया।
दूरदर्शन समाचार हिसार (हरियाणा) में डेढ़ वर्ष न्यूज प्रभारी के रुप में सेवा दी। इसी दौरान उप निदेशक पद पर प्रमोशन हो गया तो फरवरी 2018 मे पीआईबी दिल्ली में ट्रांसफर हो गया। वहां रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा का प्रचार कार्य देखा। स्वयं मंत्री ने मीणा कार्य की कई बार प्रसंशा की।
नवम्बर 2020से आकाशवाणी जयपुर में समाचार विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात है। मीणा को कोटा में
बधाई
देने वालो में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, दैनिक जांबाज पत्रिका के संपादक सलीमुर्रहमान खिलजी,वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, कोटा ब्यरो की सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला, न्यूज़ 18 के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा संकरण के सम्पादक के एल जैन, दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील जैन, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक , टीवी 18 के ब्यरो चीफ शाकिर अली, वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, न्यूज़ न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ न्याज मोहम्मद, पत्रकार यतीश व्यास सहित सभी कलमकारों ,पत्रकारों , समाजसेवीयों ने उन्हें
बधाई
दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...