आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जून 2021

राजस्थान के वकीलों के कल्याण के लिए वर्तमान कोरोना संक्रमण व्यवस्था के तहत , ,बकाया पांच करोड़ , तुरंत रिलीज़ करने , एवं अतिरिक्त बीस करोड़ रूपये की राशि दिलवाये जाने,, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के तुरंत आदेश करने की मांग की है

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ,  विधि न्याय मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल को ज्ञापन  देकर कोटा के वकील साथियों ने , राजस्थान के वकीलों के कल्याण के लिए वर्तमान  कोरोना संक्रमण व्यवस्था के तहत , ,बकाया पांच करोड़ ,  तुरंत रिलीज़  करने , एवं अतिरिक्त बीस  करोड़ रूपये की राशि दिलवाये जाने,, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने  के  तुरंत आदेश करने  की मांग की है ,,
एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,रघुनंदन गौतम , पूर्व अध्यक्ष कोटा अभिभाषक परिषद कोटा ,,पदम् गौतम ,  महासचिव  अभिभाषक परिषद कोटा ,,संजय  पाटोदी , जिला  कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ , कोटा ने अपने संयुक्त ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान हालातों में , इस वर्ष बजट स्तर में , राजस्थान के बार कौंसिल के 83 हज़ार वकील साथियों के कल्याण के लिए ,, आपके नेतृत्व में ,विधानसभा में दस करोड़ रूपये कल्याण कार्यक्रमों के लिए स्वीकृत किये गए ,, जो निश्चित तोर पर स्वागत योग्य क़दम रहा है ,, उक्त दस करोड़ की राशि में से पांच करोड़ की राशि , सशर्त , बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान को भेज दी गयी है ,  ज्ञापन में कहा गया की ,, अभी पांच करोड़ की बक़ाया राशि भी रिलीज़ होना है ,, वर्तमान कोरोना संकट हालातों में , वकीलों के रोज़गार सहित , कोरोना संक्रमित सहित अन्य स्थितियों को  अगर देखे तो ,  वकील साथी उनके परिवारजन ,  तकलीफ देह हालातों में है ,,   ऐसे में , वर्तमान कोरोना संकट हालातों में ,,  वकील  साथियों  के कल्याण के लिए ,बकाया  पांच करोड़ की राशि , तत्काल स्वीकृत करवाने के आदेश जारी करना आवश्यक है , ताकि , बार  कौंसिल के माध्यम से , उक्त वकील वर्ग के पीड़ित परिवार , की  आंशिक  कल्याणकारी व्यवस्था हो सके।  ज्ञापन में मांग की है की ,   राजस्थान के 83 हज़ार वकील साथी ,  यानि 83 हज़ार वकीलो के समक्ष,   अचानक कोरोना संक्रमण आने से , आपतकालीन स्थिति उतपन्न हो गयी है , कुछ एक अपवादों को अगर हम छोड़ दें , तो अधिकम वकील साथी उनके परिवार संकट  में है , कुछ वकील साथियों का कोरोना के कारण निधन हो गया है , कई वकील उनके परिवारजन , कोरोना संकट से ग्रस्त रहकर , दवा , इलाज में अपना बहुत कुछ गंवा बैठे है ,, ऐसे में ,दस करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि के लिए तो धन्यवाद , लेकिन वर्तमान हालातों में , सर्वेक्षण आपके समक्ष है , वकील साथियों  को , बीस करोड़ रूपये , कम से कम बीस करोड़ रूपये की आर्थिक मदद राशि की अतिरिक्त ज़रूरत है , जो वकीलों की स्थिति देखते हुए ,  बीस करोड़ रूपये अतिरिक्त प्रावधान कर , वोह राशि भी वकीलों के कल्याण के लिए आप स्वीकृत कर , अनुग्रहित करें ,ज्ञापन में कहा  है  की , ,, राजस्थान में , वकील साथियों पर ,  आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा , परस्पर एक दूसरे के खिलाफ पैरवी से नाराज़ हो कर , या कई अन्य कारणों से ,  लगातार हमलों की घटनाये बढ़ी है , आप स्वंम , राजस्थान में वकीलों के संरक्षण , सुरक्षा के लिए ,, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट , लागु करने के पैरोकार रहे है , , और आप उक्त एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने में सक्षम भी है  ,, वैसे भी उक्त एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट , लागु करने में , सरकार पर भी कोई अतिरिक्त बजट का भार नहीं पढ़ रहा है , ज्ञापन में उक्त  कल्याणकारी बकाया राशि , तुरतं रिलीज़  करने ,अतिरिक्त बीस करोड़ रूपये ,  देने  और आगामी विधानसभा मानसून स्तर में ,  एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करने का आग्रह ,  ज्ञापन में क्या गया है   ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...