आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2021

भारतीय सस्कृति के खिलाफ विन्ज़ो ऐप गेम के नाम पर भारतीय पीढी को जुंए की लत से बचाने के लिए इस जुआं ऐप को प्रतिबंधित कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में ,

 

आदरणीय नरेंद्र मोदी साहिब
प्रधानमंत्री भारत सरकार
प्रधानमंत्री भवन 7 रेसकोर्स नई दिल्ली
विषय,, भारतीय सस्कृति के खिलाफ विन्ज़ो ऐप गेम के नाम पर भारतीय पीढी को जुंए की लत से बचाने के लिए इस जुआं ऐप को प्रतिबंधित कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में ,
मान्यवर,
विन्ज़ो ऐप के नाम पर भारत मे नोजवान ओर हर आयु वर्ग के लोगों में , लालच की प्रव्रत्ति बढ़ाकर , गेम ऐप विन्ज़ो के नाम पर देश की पीढ़ी को जुएं की लत में झोंकने के अपराध की शुरुआत है , भारत मे लॉटरी , लालच देकर किसी भी तरह के खेल की प्रवृत्ति , बाज़ी लगाकर जुएं की प्रव्रत्ति जुआं प्रतिषेध अधिनियम में अपराध है , अब तो संशोधन में ऑन लाइन ऐसे कृत्य के लिए , राजस्थान सहित कई राज्यों ने, दण्डात्मक घोषित किया है, अफसोस है के आपके शासन में , ऑन लाइन इंटरनेट पर खुले आम यह जुआंगिरी चल रही है , इस डेढ़ की पीढ़ी खोखली होने लगी है , जबकि, विन्ज़ो कम्पनी अब इस अवैध कारोबार को बढ़ाने और , भारतीयों को उकसाने के लिये , देश के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को, करोड़ों करोड़ के विज्ञापन दिए है, हो सकता है , इस मामले में कुछ ज़िम्मेदार सियासी लोग , इसे रोकने के लिये अधिकृत ज़िम्मेदार अधिकारी भी फील गुड परम्परा के साथ , इस अपराध में शामिल हों , महाभारत में जुएं के दुष्परिणाम सर्वविदित है,
आदरणीय विन्ज़ो गेम के नाम पर अप्रत्यक्ष जुआंगिरी के इस अपराध को तुरंत रोकने के आदेश निर्देश जारी करें हो सकता है कुछ सियासी लोग कथित मीडियाकर्मी इसके समर्थन में कुतर्क करें , लेकिन जुआं अपराध है , अपराध है , हो सके तो नए कठोर कानून भी बनवाये जाएं , ताकि देश की पीढ़ी ऐसे अपराधियों से बचाई जा सके ,
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
महासचिव ह्यूमन रिलीफ सोसायटी
2 थ 15 मैन रोड़ विज्ञननगर 324005 कोटा राजस्थान मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...