आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2021

*सीधे और साफ सरल, शब्दों,में,समझाने** का,प्रायास कर रहे हैं*

*सीधे और साफ सरल, शब्दों,में,समझाने** का,प्रायास कर रहे हैं*,1.कि, केंद्र सरकार,*जो बेकसींन-150/-में खरीद रही हैं,वही,वैक्सीन *अन्य राज्यों को,300/**-रुपये,में,खरीदने को *क्यों मजबूर कर रही हैं**?2.वैक्सीन खरीदने के लिये, जो ग्लोबल* टेंडर,नियमानुसार केंद्र सरकार द्वारा जारी किए* जाने चाहिये थे?उसकी जगह अब अलग *अलग राज्य सरकारें, अपनी जरूरत अनुसार, अपने** राज्य के,लिये खरीदने हेतु जारी कर *रही है?3.केंद्र सरकार ने अपने,** हलफनामें,में कोर्ट में कहा, कि,* उसने,इस वैक्सीन *के लिये, अभी तक किसी भी तरह की,कोई धनराशि** खर्च नहीं की है?4.जनता के हित,के* प्रति पूर्ण उदासीन *रहते हुये, बार बार,एक डोज़ *के बाद दूसरे ,डोज़ *के बीच कि समयावधि** को,अपनी सहूलियत/बचाव/और-सवालों *के जवाब से बचे रहने** हेतु,कभी बढ़ती कभी घटाती जा रही* हैं,का,मेडिकल पॉइंट ऑफ व्यू ,*की नज़र से क्या आधार हैं*5.पी.एम.केयर* फण्ड में प्राप्त*, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय* मदद कि राशि,*का आखिर क्या हुया?*कहाँ खर्च कर दी गयी?*किसको भेंट चढ़ गई?वेक्ज़िन निर्माताओं* को,खरीद हेतु,उक्त मद से राशि क्यों नहीं दे पाये?*

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...