आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मई 2021

*हत्या का मुकदमा और अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की जाए : मानवाधिकार कार्यकर्ता*

 

*हत्या का मुकदमा और अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की जाए : मानवाधिकार कार्यकर्ता*
_पानी के इंजेक्शन लगाने का मामला,मानव अधिकार आयोग को शिकायत_
कोटा 20 मई। निजी अस्पताल श्री जी द्वारा रेमिडसिवर इंजेक्शन की जगह पानी का इंजेक्शन लगाने के प्रकरण में शहर के मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट अन्सार इन्दौरी द्वारा आयोग में शिकायत की गई है। अन्सार इन्दौरी ने बताया कि मानवाधिकार उल्लंघन के इस मामले में आयोग ने शिकायत प्राप्त करके डायरी नम्बर 339/आई एन/2021 आवंटित कर दिया है। शिकायत में आयोग से मांग की गई है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देने तथा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ भी उचित कार्यवाही करने के आदेश देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले के अंदर कार्यवाही तुरन्त प्रभाव से की जाए ताकि कालाबाजारी करने वाले और नागरिकों की जिंदगी से खेलने वाले व्यक्तियों पर लगाम लग सके। कोरोना काल में जो लोग व्यक्तियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके उनके जीने के अधिकार का भी हनन कर रहे हैं। यह प्रकार का गंभीर अपराध है, इसमें किसी भी तरीके की रियायत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने यह प्रकार का गंभीर अपराध है इसमें किसी भी तरीके की रियायत नहीं दी जानी चाहिए।
भवदीय
एडवोकेट अन्सार इन्दौरी
मानव अधिकार कार्यकर्ता
08955994260


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...