युवाओं में भी बढ़ रहा है,देहदान के प्रति - रुझान
आधे घंटे से कम समय में हो जाता है,देहदान संकल्प
शहर
में पिछले दिनों में देहदान के प्रति जागरूकता काफ़ी बढ़ी है,इसके पीछे
मुख्य कारण है,संस्था सदस्यों का घर घर जाकर देहदान संकल्प लेने वालों के
परिजनों को,सामूहिक रूप से जागरूक करना,मौके पर ही देहदान से जुड़ी सभी
भ्रांतियों को भी दूर कर दिया जाता है । इसके कारण अन्य लोग भी देहदान
संकल्प लेने को तैयार हो जाते है।
प्रेमनगर
निवासी, आदित्य (37 वर्षीय) स्वभाव से शांत सरल,मधुर वाणी वाले,मिलनसार
व्यक्तित्व के धनी है । आदित्य काफ़ी सालों से समाचार पत्रों में देहदान की
ख़बर को पढ़ते रहते थे, पर इस बारें में कहीं से कोई भी जानकारी नहीं मिल
पाने के कारण,देहदान का संकल्प नहीं ले पा रहे थे ।
इसी
बीच शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र कपिल खंडेलवाल से उनकी मुलाकात
हुई । आदित्य ने अपने देहदान संकल्प की इच्छा जाहिर की तो, कपिल जी के
सहयोग से आधे घंटे में ही,उनकी देहदान संकल्प करने की इच्छा पूरी हो गयी ।
आदित्य
जी के इस निर्णय से उनकी माँ, चारों बहनों को भी कोई आपत्ति नहीं है।
संकल्प के उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने उनको देहदान प्रशस्ति
पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था सदस्यों ने बताया कि हमारे काम करने के
बाद से देहदान संकल्प और देहदान करने वालों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी
हुई है । संस्था के सहयोग से अभी तक हाड़ौती के 130 लोग देहदान का संकल्प ले
चुके हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)