आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2021

किराये का ज़िस्म

किराये का ज़िस्म
ऐ ख़ुदा सच बता दो बसे हो कहाँ।
सब किराये पे देकर छुपे हो कहाँ।।
जान की ही वसूली किये जा रहे,
लोग मजबूर होकर दिये जा रहे,
पूरी दुनिया तुम्हारी है मालिक हो तुम,
धडकनें दिल की इतनी रखे हो कहाँ।
सब किराये पे देकर छुपे हो कहाँ।।
किसको देना है क्या कैसे तय करते हो,
किसकी सुनना है कब कैसे तुम सुनते हो,
सोच करके मैं हैरान होती रही,
इतने ब्योरे बता दो लिखे हो कहाँ।
सब किराये पे देकर छुपे हो कहाँ।।
लिखके तकदीर अक्सर मिटाते रहे,
साथ ख़ुशियों के ग़म आज़माते रहे,
इसको सीखे हो किससे कहो तो सही,
इतनी सारी किताबें पढे हो कहाँ।
सब किराये पे देकर छुपे हो कहाँ
डॉ.फूलकली पूनम
शायरा, कवयित्री
व्हाइट हाउस अमेठी
उ.प्र. भारत

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...