परंपरा बन रहा है,जन्मदिन पर नैत्रदान संकल्प 
कोरोना
 काल ने जहाँ आमजन में काफ़ी नकारात्मक माहौल बना दिया है,उसी बीच में भी कई
 लोग सामाजिक कार्यों बको बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपना योगदान देने में 
पीछे नहीं हटते है। 
इसी क्रम में आज रामगंजमंडी शहर के दो परिवारों ने,जन्मदिन के अवसर को यादगार बनाने के लिये,नेत्रदान का संकल्प लिया । 
सुलेख
 नगर,रामगंजमंडी के विजय शर्मा ने अपनी पत्नि रजनी के साथ जन्मदिन के अवसर 
पर नेत्रदान संकल्प पत्र भरा । विजय जी शुरू से समाज सेवा में अग्रणी रहे 
है,श्री श्याम मस्त परिवार सेवा समिति के संरक्षक होने के कारण उनकी 
धार्मिक कार्यों में भी काफ़ी आस्था रहती है । इन्होंने कोरोना काल में 
मास्क वितरण व जरूरत मंद लोगो को 45 दिन तक लगातार भोजन सामग्री उपलब्ध 
करवाई । कई सामाजिक संघटनो से जुड़े विजय जी के सेवा कार्यों से शहर के युवा
 भी काफ़ी प्रभावित है । इनके आह्वान पर जब भी शहर में रक्तदान शिविर लगाये 
जाते है,अधिक से अधिक युवा उनमें अपनी भागीदारी दिखाते है ।
इसी
 तरह मारुति नगर,रामगंजमंडी निवासी,तरुण सोनी और इनकी पत्नि कीर्ति सोनी 
ने,अपनी बेटी के जन्मदिन पर नैत्रदान का संकल्प लिया । तरुण जी को नैत्रदान
 संकल्प के लिये यह प्रेरणा,दो माह पूर्व एडवोकेट विशाल जैन के पिता स्व० 
श्री ललित जैन जी के नैत्रदान से मिली । भारत विकास परिषद के सदस्य व शाइन 
इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र संजय विजावत जी को इस नेक कार्य के लिये 
सम्पर्क किया,जिसके उपरांत उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन के शुभ-अवसर पर 
इस नेक कार्य का संकल्प लिया ।
तरुण
 व कीर्ती का मानना है की,बेटियाँ सौभाग्य से मिलती है,हमारी बेटी को हम इस
 दुनिया के बाद भी देखते रहे, आशीष देते रहें, इस सोच के कारण से ही हमने 
नैत्रदान का संकल्प पत्र भरा है, हमारा प्रयास रहेगा कि, बेटी के युवा होने
 के उपरांत,ताउम्र उसके साथ मिलकर नेत्रदान अभियान को गति देने का कार्य 
करते रहेंगे । 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)