आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अप्रैल 2021

*आवश्यक सूचना* शायद सच हो जाये,

 

*आवश्यक सूचना*
शायद सच हो जाये,
यदि किसी करीबी, रिश्तेदार, या परिचित के परिवार में हाल ही में *कोई मृत्यु हुई हो*। चाहे वह किसी भी कारण, बीमारी या कोविड -19 से हो गई हो, तो उनसे *बैंक के खाता* का विवरण देखने को कहें। यदि उनके पासबुक की प्रविष्टि में *01 अप्रैल 2020 से 31मार्च 2021 के बीच बैंक ने 12/- या रु 330/- काटा हो तो इसे चिह्नित करें!* और मृतक के परिजनों से कहें कि बैंक में जाकर *दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा प्रस्तुत करें!* आप सभी से विनम्र आग्रह है कि यदि आपके आसपास ऐसी घटना हुई हो तो तुरंत पीड़ित परिवार अथवा उनके परिजनों को अवश्य सूचित करें यह बिमा दावा 90 दिनो के अन्दर करे और हो सके तो इस काम में उनका सहयोग भी कर दें । वर्ष 2015 से भारत सरकार ने ज्यादातर लोगों के बैंकों के हर बचत खाताधारकों को दो सस्ती बीमा योजनाएं प्रदान की थी :-1- *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 330/- रुपये में और2 - प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 12/- रूपये में*। बैंक वालों ने अधिकांश लोगों ने इस फॉर्म को भरवाया था और इन दोनों बीमा की वार्षिक क़िस्त हमारे बचत खाते से प्रतिवर्ष कटती रहती है। इस संदेश को प्रसारित करने में सहयोग करें। हो सकता है कि आपके *इस पुनीत प्रयास से किसी दुःखी परिवार को "दो लाख" रुपयों की आर्थिक मदद मिल जाए।* 🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...