आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अप्रैल 2021

बीमारियों पर शोध हो,इसलिए लिया देहदान संकल्प

 

बीमारियों पर शोध हो,इसलिए लिया देहदान संकल्प

व्यर्थ न जले,क़ीमती देह,इसलिये देहदान संकल्प

देहदान ही मोक्ष का असली द्वार है


वैश्विक बीमारी कोरोना ने वापस अपने पैर पसारने चालू कर दिये है । कोरोना के कारण कई घरों में शोक छाया हुआ है। परंतु इस तरह के माहौल में भी लोग शाइन इंडिया फाउंडेशन के नैत्रदान-अंगदान-देहदान अभियान में आगे आकर अपना योगदान दे रहे है । 

रोटरी क्लब कोटा,साउथ इस वर्ष शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर हाड़ौती संभाग में देहदान जागरूकता के लिये काम कर रहा है । सम्मिलित प्रयासों से बीते दिनों में 20 से ज्यादा लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है। 

80 वर्षीय रामकुमार अग्रवाल काफ़ी समय से देहदान का संकल्प लेना चाहते थे,परंतु एक वर्ष से ज्यादा समय हो वैश्विक बीमारी कोरोना को हो गया था,ऐसे में उनका कहीं बाहर निकलना पूरी तरह से बंद हो गया था । उन्होंने अपने बेटे प्रदीप को भी देहदान संकल्प करने की इच्छा को जाहिर किया,पर साल भर तक कोरोना के कारण उनका भी मेडिकल कॉलेज जाकर फॉर्म लाना संभव नहीं हो सका ।

प्रदीप जी ने रोटरी क्लब कोटा के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री राजेश अग्रवाल,व अध्यक्षा हेमलता गुप्ता को सम्पर्क किया,पूरी बात सुनने के बाद प्रदीप जी को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही क्लब के सदस्यों के साथ ,आपके निवास पर ही,आपके पिता रामकुमार जी के देहदान संकल्प की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। 

यह जानकर रामकुमार जी को बेहद ख़ुशी हुई कि,घर पर ही देहदान संकल्प लिया जा सकेगा,प्रदीप और उनकी पत्नि बिंदु ने भी इस बात के लिये क्लब का आभार जताया । आज रोटरी क्लब कोटा साउथ की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश अग्रवाल,असिस्टेंट गवर्नर ओम प्रकाश साहनी,अध्यक्षा हेमलता गुप्ता,श्री सुभाष अग्रवाल और शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम ने उनके निवास पर ही देहदान संकल्प की प्रक्रिया पूरी की । 

रामकुमार जी इस उम्र में आज भी इतने सक्रिय है कि, उन्हें  खाली बैठना और बेकार बैठे बैठे समय बर्बाद करना पसंद नही है । जब भी समय मिलता है,वह अपने बच्चों, पोते-पोतियों के साथ समय बिताते हैं । रामकुमार जी का कहना है कि,देहदान ही मोक्ष का रास्ता है,हमारी देह को व्यर्थ जलाने से कई गुना अच्छा है कि,यह भावी चिकित्सकों के अध्ययन के लिये काम आ सकें ।

वैश्विक बीमारी कोरोना के दौरान भी, नेत्रदान,अंगदान व देहदान के लिए संभाग से आये दिन, सभी तरह के संकल्प करने के लिये कई फोन कॉल आते है,संस्था के सदस्य बिना समय गवायें,उनसे व्यक्तिगत मिलते है,और परिवार के सभी सदस्यों की समझाईश के साथ उन लोगों की इच्छापूर्ति के हिसाब से उनके संकल्प करने में मदद करते हैं ।  रोटरी क्लब कोटा साउथ के सहयोग से अभी तक 20 लोगों ने देहदान संकल्प पत्र भरे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...