श्रीपुरा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को , आत्मरक्षा , क़ानूनी संरक्षण के बारे में समझाते हुए , पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम मीणा ने कहा के , बेटियों को किसी से डरने , की ज़रुरत नहीं है , पुलिस विभाग और सहयोगी एजेंसियां हमेशा उनके साथ ,, हर संघर्ष में खड़े है ,,,,,,
बेटियों को आत्मरक्षा की कला में पारंगत होना चाहिए , बेटियों को उनकी सुरक्षा संरक्षण क़ानूनों की जानकारी होना चाहिए , बेटियों को स्वावलम्बी बनने के लिए मोटिवेशनल कार्य्रकम होते रहना चाहिए , इसी मोटिवेशनल व्यवस्था के तहत ,, श्रीपुरा सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल , आभा शर्मा , ने स्कूल की बेटियों को क़ानूनी सुरक्षा , संरक्षण , सहित सभी व्यवस्थाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में , उप अधीक्षक घनश्याम मीणा ,, राजकीय अधिवक्ता अख्तर खान अकेला , सहित अभिभावक समिति के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में , स्कूल की छात्राओं को , हौसला अफ़ज़ाई , विधिक साक्षरता के लिए ज़रूरी ज्ञानवर्धक जानकारियों से अवगत कराया ,,, श्रीपुरा सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल की बेटियों को सम्बोधित करते हुए , उप अधीक्षक घनश्याम मीणा ने कहा ,, के बेटियों की सुरक्षा , संरक्षण के लिए ,, पुलिस है , महिला डेस्क है , अभय कमांड है ,, बेटियों को मुफ्त जुडो कराटे प्रशिक्षण की व्यवस्था है ,, महिला संरक्षण क़ानून हैं , ऐसे में ,, बेटियों को किसी से घबराने डरने की ज़रूरत नहीं , वोह हिम्मत दिखाएँ , असामाजिक तत्वों का मुक़ाबला करे , उनकी शिकायत करे , उनकी गुमनाम शिकायतों पर भी तत्काल पुलिस कार्यवाही करेगी , घनश्याम मीणा ने , महिला संरक्षण संबंधित , भारतीय दंड संहिता ,, पोक्सो एक्ट , महिला अशिष्ट रूपं प्रतिषेध अधिनियम , मानव तस्करी ,, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम ,घरेलू हिंसा अधिनियम , साइबर क्राइम ,, सहित सभी संबंधित उपयोगी क़ानून , उनकी शिकायत कहाँ कैसे करें , संबंधित जानकारी ,, श्रीपुरा स्कूल की बेटियों को विस्तृत रूप से उपलब्ध कराई ,,,, इस अवसर पर राजकीय अधिक्वता एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने , बेटियों को श्रीपुरा सीनियर गर्ल्स स्कूल , में पूर्व में अध्यन्नरत बेटियों के स्वावलंबन बनने ,, खेल कूद , ऍन सी सी , सहित हर क्षेत्र में कामयाब होकर नाम रोशन करने की जानकारी देते हुए , कहा , तुम भी इसी स्कूल में हो , तुम्हारी प्राचार्य , आभा बन कर , तुम्हें रौशनी दिखा रही है ,ऐसे में तुम भी अपनी ,,मेहनत ,, लगन , से इस स्कूल का नाम रोशन कर सकती हो , अख्तर खान अकेला ने , बाल संरक्षण आयोग , बाल संरक्षण समिति ,सहित सरकार द्वारा बेटियों को मुफ्त दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा , के बेटियों के अधिकार , और उनके साथ छेड़छाड़ मामले में उनकी शिकायत कहाँ , किस तरह से , की जा सकती है , इसका संबंधित पुलिस कंट्रोल रूप , थाना ,, वगेरा के मोबाइल नंबरों की सूचि , स्कूल में प्रदर्शित होना चाहिए , जिसे बेटियां हमेशा अपने साथ रखें ,, ,,कार्यक्रम में अभिभावक समिति के अयूब खान ,, सहित कई सदस्य मौजूद थे , जबकि स्कूल की टीचर्स , स्टाफ ने , अतिथियों का स्वागत किया ,, श्रीपुरा सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल आभा शर्मा ने , सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा के भविष्य में भी उनका सहयोग मिलता रहे , ऐसी अपेक्षा स्कूल परिवार की है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 मार्च 2021
श्रीपुरा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को , आत्मरक्षा , क़ानूनी संरक्षण के बारे में समझाते हुए , पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम मीणा ने कहा के , बेटियों को किसी से डरने , की ज़रुरत नहीं है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)