आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 मार्च 2021

राजस्थान के गाँधी ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,, संवेदनशील , पारदर्शी है ,

 राजस्थान के गाँधी ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,, संवेदनशील , पारदर्शी है , शिकायतों के निराकरण ,व्यवस्थाओं में सरलीकरण की त्वरित कार्यवाही के निर्देश देकर , व्यवस्थाएं सरलीकृत करते है ,, इस मामले में ,, कोटा जिला प्रशासन को आर्म्स लाइसेंस नवीनीकरण मामले में , आवश्यक निर्देशों के बाद , कोटा जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठोड ने ,, आर्म्स नवीनीकरण व्यवस्थाओं में , अनावश्यक बेरियर हठाकर ,, व्यस्थाएं सरलीकृत की है ,, कोटा में आर्म्स लाइसेसं नवीनीकरण व्यवस्था के नाम पर ,, प्रभारी बनाये गए , अतिरिक्त नगर दंडनायक , आर डी मीणा द्वारा ,, एकीकृत स्वम्भू व्यवस्था के तहत ,, आर्म्स नवीनीकरण करवाने वाले की परेशानियां आवश्यक बढ़ाई हुई थीं ,, आर्म्स लाइसेसं के सभी अधिकार ,, स्वम के पास एकीकृत कर लेने से ,, फार्म भरते वक़्त , फ़ार्म जमा कराते वक़्त , हथियार निरीक्षण के वक़्त ,, फिर लाइसेंस नवीनीकृत होने के बाद , लाइसेसं प्राप्त करते वक़्त ना जाने कितनी बार ,लाइसेसं धारक को अनावश्यक तोर पर ,, आर डी मीणा साहब के चैंबर के बाहर ,, पर्ची लेकर , मिलने के लिए खड़ा रहना पढ़ता था ,,, इस मामले में ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने ,,, उक्त स्वम्भू प्रक्रिया को खत्म कर , आर्म्स नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरलीकृत करने के लिए ,, माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,, को लिखित में शिकायत कर सुझाव भी दिए थे ,, एक पत्र ,, माननीय भरत सिंह पूर्व मंत्री विधायक कुंदन पुर को भी , आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया था ,, शुक्रिया भरत सिंह विधायक साहिब का जो उन्होंने इस प्रताड़ना को सरलीकृत करने के लिए , नामज़द , राजस्थान विधानसभा में प्रश्न के रूप में उठाया , और विधानसभा में भी ध्यानाकर्षित किया ,, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ,, ग्रह विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए , कोटा जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठोड को , इस तरह की प्रताड़ित कार्यवाही की शिकायत मिलते ही , उन्होंने भी तुरंत संवेदनशीलता दिखाई , और अतिरिक्त नगर दंडनायक ,, आर डी मीणा साहिब से ,, लाइसेसं नवीनीकरण की सारी प्रक्रियाए ,, सीज़ कर ,, सहायक कलेक्टर मुख्यालय को ,, सरलीकृत व्यवस्था के तहत कार्यवाही के लिए दी ,,, जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठोड ने , बताया की ग्रह विभाग के आवश्यक निर्देश के साथ ही , उन्होंने भी इस अनावश्यक जटिल प्रक्रिया के समाधान का प्रयास तेज़ किया है ,, उन्होंने बताया इस मामले में शीघ्र ही एक सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है , जबकि कोटा कलेक्टेट में , अब संबंधित बाबू को इस मामले में , सीधे आवेदन लेने के लिए अधिकृत किया है , आर्म्स निरीक्षण पुलिस करेगी , पुलिस रिपोर्ट आते ही ,, तुरंत लाइसेसं नवीनीकृत कर ,, बिना किसी हिल हुज्जत के ,, संबंधित बाबू को ,, साहब के हस्ताक्षर करवा कर देना होगा ,,, जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठोड ने , कहा के अब लगभग हर तरह से आर्म्स लाइसेसं नवीनीकृत व्यवस्थाओं को विधिक रूप से सरलीकृत किया गया है , अनावश्यक परेशानी पैदा न हो , इसके निर्देश दिए गए है , फिर भी लाइसेंसधारक को ,, विधिविरुद्ध तरीके से , निर्देशों के विपरीत ,, कोई असुविधा , लेटलतीफी , गड़बड़ी दिखती है , तो वोह तुरंत इस मामले में सुझाव के साथ शिकायत दें , उन्होंने कहा जिला प्रशासन आम जनता के सहयोग के लिए हर तरह की सरलीकृत व्यवस्था के लिए सदैव ततपर है , और तत्पर रहेगा ,,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मामले में त्वरित आवश्यक निर्देश देकर व्यवस्थाये सुधरवाने के लिए ,, माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहज ह्रदयता , संवेदनशीलता पर उनका आभार जताया है , जबकि प्रूव मंत्री , विधायक भरत सिंह द्वारा इस मामले को गंभीरता से ध्यानाकर्षित करने के लिए ,, विधानसभा में उठाने , और विधि मंत्री शांति कुमार धारीवाल द्वारा सरलीकृत व्यवस्थाओ के निर्देश देने पर उनका अभी आभार व्यक्त किया है , जबकि जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठोड द्वारा ,, आर्म्स लाइसेंस नवीनीकृत मामले में त्वरित ,, अधिकारी से व्यस्थाएं सीज़ कर दूसरे अधिकारी को देने , व्यवस्थाएं सरलीकृत करने के कठोर निर्देश देकर उसकी मॉनिटरिंग व्यवस्था के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...