आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मार्च 2021

पत्रकारिता के गोल्ड कहो , या फिर सिल्वर ,,, रजत ही रजत ,

 पत्रकारिता के गोल्ड कहो , या फिर सिल्वर ,,, रजत ही रजत ,, जी हाँ जीवंत पत्रकार में निष्पक्षता की मिसाल भाई रजत खन्ना का आज जन्म दिन है ,,, कोटा सहित राजस्थान के उनके चाहने वाले आज उनको उनके जन्म दिन पर बधाई दे रहे है ,, रजत खन्ना , निष्पक्ष , निर्भीक ,, मूल्यों की पत्रकारिता की वर्तमान हालातों में जीवंत मिसाल , अनुकरणीय मिसाल , जिन्हे उनके जन्म दिन पर दिली मुबारकबाद , ,बधाइयां ,, रजत खन्ना के लिए पत्रकारिता एक संघर्ष है ,,सच का आयना है ,,शोषण उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई है ,,कोई समझोता नहीं सिर्फ लेखन ,,लेखन ,,संपादकों का पहरा अगर पत्रकारिता पर हो ,,,तो फिर जय सियाराम ,,,पत्रकारिता की समझ कर लोगों को उनकी ख्वाहिश के हिसाब से सामग्री परोसना एक कला है और यह सब कला भाई रजत खन्ना खूब अच्छी तरह से जानते है ,,,,,,,,,,,रजत खन्ना ने साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रकाशन से पत्रकारिता की शुरुआत की ,,फिर कुछ दिन दैनिक समाचार पत्र में मेरे साथ भी रहे ,,विचारों इंक़लाब ,,,स्वभाव में ईमानदारी ,,कार्य में समर्पण ,,,खबर चयन ,,लेखन कार्य में गुणवत्ता इनकी खूबी रही ,,,न डरना ,,न झुकना इनका स्वभाव रहा ,,दैनिक राजस्थान पत्रिका में रजतखनना ने कुशलता से पत्रकारिता का काम किया ,,कोटा फिर दौसा फिर कई ज़िलों में पत्रकारिता के जोहर दिखाने के बाद ,,आज़ाद तबियत होने से आप ई पत्रकारिता की तरफ गए और ई अख़बार में सम्पादन का लम्बे समय तक काम करने के बाद फिर कोटा के एक दैनिक में पत्रकारिता का कार्यभार संभाला ,,,,,लगातार पत्रकारों की गुटबाज़ी ,,चुगलखोरी ,,खबरों में कांटछाट से दुखी रजत खन्ना ने अपने साथियों के हक़ के लिए भी संघर्ष किया ,,आवाज़ उठाई ,,वोह पत्रकारिता को निर्भीक और निष्पक्ष रूप से ही परोसना चाहते है इसीलिए उनकी जमी नहीं और स्वेच्छा से उन्होंने अखबारी पत्रकारिता को तिलांजलि दी ,,कई ऑफर उनके पास आये लेकिन पत्रकारिता के अनुभव उन्हें स्वतंत्र लेखन से रोके यह उन्हें मंज़ूर नहीं था इसीलिए कोई भी ऑफर उन्होंने स्वीकारा नहीं ,,लेकिन इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता के अनुभव के चलते अब वोह इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता को समर्पित है ,,अपनी टीम के साथ पत्रकारिता के नए आयाम ,,ज्ञान वर्धक विधा लोगों को सीखा रहे है ,,रजत खन्ना पेशे से पत्रकार है ,,लेकिन शोषित लोगों की आवाज़ ,,,पत्रकारिता के प्रति समर्पण ,,निष्पक्ष ,,निर्भीक ,,न्यायप्रिय सम्पादन इनकी पहचान है ,,,नेतृत्व क्षमता ,,लेखन की आक्रामक विधा ,,,खूबसूरत अल्फ़ाज़ों का चयन ,,,खबरों पर तीखी पेनी निगाह ,,,,मृदुल स्वभाव ,,हँसते हँसते ,,बातों ही बातों में खबर निकाल लेने की कला रजत खन्ना में होने से इन्हे इनके बराबर के साथी हरफन मोला माहिर पत्रकार कहकर पुकारते है ,,,रजत खन्ना इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पत्रकार संघ के चेयरपर्सन भी है ,,,,,,,,,,रजत खन्ना से पत्रकारिता की नई विधा ,,,नई ज़िद ,,नई निर्भीकता ,,नई परिभाषा का जन्म हुआ है ,,,उन्होंने बता दिया के पत्रकारिता रोज़गार नहीं पेट पालने का ज़रिया नहीं बल्कि एक मिशन ,,एक संघर्ष है ,,, रजत खन्ना को , उनके जन्म दिन पर ,, के डी अब्बासी , प्रद्युम्न शर्मा ,, रेमश गाँधी , हेमंत शर्मा ,, क़य्यूम अली ,, सलीमुर्रहमान खिलजी , हरि मोहन शर्मा ,, डॉक्टर डी ऍन गाँधी ,, अब्दुल क़ादिर , ओमेंद्र सक्सेना ,, मनोहर पारीक , दिनेश मामा ,, अनिल तिवारी ,, के एल जेन ,, सुनील माथुर , सुशिल श्रीवास्तव , धर्म बंधु आर्य , अख्तर खान अकेला , ,सुधींद्र गौड़ , शाकिर अली , श्याम रोहिड़ा , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल , दीपक श्रीवास्तव , अनिल भारद्वाज ,, दिनेश दुबे , हरिवल्ल्भ मेघवाल , राहुल पारीक , सुभाष देवड़ा ,नूर पठान , धीरज गुप्ता , नीरज गुप्ता , गुल मोहम्मद , मुल्कराज अरोड़ा , सहित सभी पत्रकार बंधु ,क़लमकार , समाजसेवी ,सभी पार्टी के नेतागण , अधिकारी बधाइयां दे रहे है ,, उन्हें एक बार फिर बधाई , मुबारकबाद ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...