आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मार्च 2021

पत्रकारों की सुरक्षा संरक्षण के लिए , कड़े क़ानून ज़रूरी हैं

 

पत्रकारों की सुरक्षा संरक्षण के लिए , कड़े क़ानून ज़रूरी हैं , पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमले की घटनाये निंदनीय है , इस मामले में सभी राज्यों , केंद्र सरकार को गंभीर क़दम उठाने की ज़रूरत है , उक्त उदगार प्रकट करते हुए ,, वरिष्ठ पत्रकार ,, पूर्व सुचना आयुक्त मध्य्प्रदेश सरकार , आत्मदीप ने कहा के ,सुचना का अधिकार अधिनियम भी पत्रकारों के लिए एक सजग , सतर्क हथियार है ,, आत्मदीप आज कोटा सर्किट हॉउस में आयोजित उनके सम्मान समारोह में बोल रहे थे ,, आत्मदीप वरिष्ठ पत्रकार हैं , वोह मध्य्प्रदेश शासन में सुचना आयुक्त रहे है , इनके कार्यकाल में , मध्य्प्रदेश में सुचना के अधिकार अधिनियम के उलंग्घन पर कई अधिकारीयों को दंडात्मक कार्यवाही सहना पढ़ी है , जबकि इस अधिनियम का दुरपयोग कर ब्लेकमेलिंग के प्रयासों में शामिल लोगों को भी कठोर भतर्सना की कार्यवाही से दंडित होना पढ़ा है ,, आत्मदीप हाड़ोती में झालावाड़ ज़िले के सुनेल कस्बे से जुड़े हैं , सेवानिवृत्ति के बाद , वोह फिर से क़लम के जोहर के साथ निर्भीक , सजग पत्रकारिता के मैदान में है ,, आत्मदीप राष्ट्रिय पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के , राष्ट्रिय उपाध्यक्ष भी नियुक्त हुए है , उनके साथ कोटा के वरिष्ठ पत्रकार भाई दिनेश मामा को कोटा संभाग का संयोजक बनाया गया है ,,, सर्किट हाउस में , आत्मदीप ने कोटा के सभी पत्रकारों , आर टी आई एक्टिविस्टों से मुलाक़ात की , पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने भी उनसे शिष्टाचार मुलाक़ात की ,, इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में आत्मदीप को कोटा जार इकाई के अध्यक्ष , हरिमोहन शर्मा ने , माला , साफा , शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया ,, कार्यक्रम का संचालन जार के पदधिकारी रिछपाल पारीक ने किया , इस मौके पर , वरिष्ठ पत्रकार हरिमोहन शर्मा ,, के डी अब्बासी ,, रजत खन्ना , दिनेश मामा ,, आबशार क़ाज़ी , लोकेन्द्र शर्मा , पवन पारीक , महेश वर्मा ,, अख्तर खान अकेला , योगेश सिंघल ,, सहित सभी पत्रकार साथी ,, आर टी आई एक्टिविस्ट मौजूद थे ,, आत्मदीप भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले ,, जार के राष्ट्रिय सम्मेलन में भाग लेने के लिए , अपनी टीम के साथ , भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए है , उनके साथ प्रदेश इकाई के महासचिव ,, सचिव , कोषाध्यक्ष , सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
See Less

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...