आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मार्च 2021

हजरत जंगलीषाह बाबा का 76वां उर्स 12 मार्च से

हजरत जंगलीषाह बाबा का 76वां उर्स 12 मार्च से
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुषायरा पेष करेंगे देष के चुनिंदा कवि
कोटा, 9 मार्च। हजरत जंगली षाह बाबा का 76वां 3 दिवसीय उर्स 12 से 14 मार्च तक मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के प्रवक्ता असलम रोमी ने बताया कि हजरत जंगली षाह बाबा के मुबारक आस्ताने पर तीन दिवसीय उर्स का आगाज करते हुए 12 मार्च को सुबह 8 बजे कुरान की तिलावत व षाम को 4 बजे महफिल-ए-चादर पेष की जाएगी।
वहीं रात 9 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुषायरा आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण महापौर राजू अग्रवाल व षहर पुलिस कप्तान विकास पाठक व ग्रामीण एस.पी. षरद चैधरी होंगे।
रोमी ने बताया कि रात को होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुषायरा में हिंदुस्तान के जाने-माने चुनिंदा कवि भाग लेंगे। वहीं 13 मार्च को रात 9 बजे हिफ्जुल रहमान द्वारा कव्वाली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तथा 14 को कुल की रस्म के साथ षाम को 5 बजे चादर पेष की जाएगी।
सादर प्रकाषनार्थ
श्रीमान संपादक महोदय
दैनिक....................
असलम रोमी
मो. 9928350279

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...