आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मार्च 2021

कोटा अभिभाषक परिषद , के महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ एक बार फिर वर्ष 2021 के चुनावों की तैयारियां प्रत्याक्षियों ने तेज़ कर दी हैं ,, चुनाव 25 मार्च को , और वोटों की गिनती के बाद , चुनाव परिणामों की घोषणा दूसरे दिन 26 मार्च को होगी

 

कोटा अभिभाषक परिषद , के महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ एक बार फिर वर्ष 2021 के चुनावों की तैयारियां प्रत्याक्षियों ने तेज़ कर दी हैं ,, चुनाव 25 मार्च को , और वोटों की गिनती के बाद , चुनाव परिणामों की घोषणा दूसरे दिन 26 मार्च को होगी ,, निष्पक्ष चुनाव के लिए अभिभाषक परिषद कार्यकारिणी ने विधान के अनुसार भगवती वल्ल्भ शर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है ,जबकि चुनाव संचालन के अनुभवी सलीम मोहम्मद खान इस मामले ,, भगवती वल्ल्भ शर्मा के निर्देशों के तहत अपनी इक्कीस निर्वाचन अधिकारीयों की टीम के साथ , व्यवस्थाओं में जुट गए है ,,, कोटा अभिभाषक परिषद में वर्तमान में 1869 वोटर्स ने अपना शुल्क जमा कराकर सदस्य्ता नवीनीकृत कराई है , जबकि प्रोविज़नल सूचि के बाद ,चुनाव् अधिकारी ने ,, दो दिन आपत्तियों का समय दिया है , इस अवधि में अगर किसी सदस्य की आपत्ति आई , तो उसके निस्तारण के बाद अंतिम सदस्य्ता सूचि का प्रकाशन होगा ,,, अभिभाषक परिषद कोटा के चुनावों में , सदस्यों में उत्साह है , जबकि आधे से ज़्यादा स्लीपर वोटर्स को तो , बार बार फोन करके , अख़बारों के ज़रिये ,, मेसेज के ज़रिये , घर घर जाकर , चुनाव कार्यक्रम की सुचना देना पड़ेगी ,, कोटा अभिभाषक परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदारों में अभी तक अजय नंदवाना ,, मनोज गौतम , घनश्याम नागर , रमेश कुशवाह की उम्मीदवारी खुले रूप से सामने आयी है ,, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ,, अशोक चौधरी , भुवनेश शर्मा , दीपक बबलानी सहित कुछ उम्मीदवार सामने आ रहे है , इसी तरह महासचिव पद पर , अभी तक पदम् गौतम ,, अविनाश ठाकुर , उम्मीदवारी जता चुके है , प्रत्याक्षियों का घर घर सम्पर्क लगातार चल रहा है ,, कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में कुछ सालों से , प्रत्याक्षियों की व्यवस्था के तहत , उनकी सामूहिक व्यवस्था के तहत एक सिम्पोजियम लालचौक न्यायालय परिसर में होता है , जिसके बाद स्नेह भोज भी आयोजित होता रहा है , उक्त सिम्पोजियम में चुनाव के क़ायदे क़ानून के साथ , प्रत्याक्षी , अपना परिचय , अपना पक्ष , उनके जीतने पर वोह अभिभाषक परिषद और सदस्यों के हक़ में ,, क्या करेंगे , रखते है ,,, ऐलान करते है ,, चुनाव 25 मार्च को संशोधित विधान के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होंगे ,, नए संशोधित विधान के बाद , कोटा अभिभाषक परिषद का यह पहला चुनाव होगा , निर्वाचन व्यवस्था के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के आलावा इक्कीस सहयोगी चुनाव अधिकारी है , जिसमे से सभी अपने अपने टारगेट पर रहकर , निष्पक्ष चुनाव सम्पादन में भूमिका निर्वहन करेंगे ,, निर्वाचन प्रक्रिया में , अभिभाषक हॉल में चुनाव होते है ,जबकि नीचे से ही , वोटर को रिझाने के लिए प्रत्याक्षी अपना प्रचार शुरू रखते है ,, वोटर अंदर जाने के पहले , उसका मतदाता क्रमांक लेकर जाए , और उसे कोई असुविधा हो , तो उसके सहयोग के लिए दो सहयोगी निर्वाचन अधिकारी नीचे ही रहेंगे ,, जबकि एक सहयोगी निर्वाचन अधिकारी ,, अवसर पढ़ने पर , विकलांग ,बीमार , अशक्त , सदस्य का वोट दिलवाने बैलेट पेपर को नीचे ही लेकर आएगा ,, इसी तरह से , अभिभाषक परिषद के चुनाव में ,वोट डालने के बाद , वोटर्स को मीठे लड्डू देने की परम्परा है ,, एक सहयोगी निर्वाचन अधिकारी ,, लड्डू पर रहेगा ,,जबकि वोट डालने की पेटी में , बैलेट सही तरह से तय करके ,, अंदर डाला या नहीं इसे देखने , और बाहर निकल रहे , मतपत्रों को , लोहे के पैमाने से अंदर करने की ज़िम्मेदारी एक सहयोगी की होगी , जबकि तीन हिस्सों में या चार हिस्सों में वोटर लिस्ट बाँट कर , अलग अलग क्रमांक के वोटर्स , अपना मत पत्र , वोटर लिस्ट पर हस्ताक्षर करकर प्राप्त करेंगे , एक सहयोगी मत पत्र देगा ,जबकि एक सहयोगी वोटर लिस्ट पर वोट डालने का राइट का निशान लगाएगा ,, इस तरह से सभी सहयोगी निर्वाचन अधिकारीयों का भी अपना अपना दायित्व है , जो वोह ईमानदारी से निर्वहन कर , मत पेटियों को वोटिंग के पहले प्रत्याक्षियों को दिखा कर सील करेंगे , फिर अंतिम वोट के बाद ,, प्रत्याक्षियों के हस्ताक्षर करवाकर , प्रत्याक्षियों से वोटों की गिनती के लिए उनके एजेंट का प्रार्थना पत्र लेंगे ,दूसरे दिन सुबह दस बजे से , वोटों की गिनती होकर , चुनाव परिणाम घोषित होंगे ,, इधर , कोटा अभिभाषक परिषद में पोक्सो क्रम 1 जज के खिलाफ शिकायतों का अम्बार है ,, कोरोना के बाद ,अभिभाषक परिषद की शोकसभाओं में , कार्यक्रमों में न्यायिक अधिकारीयों की उपस्थिति पूर्ववत नहीं रही ,, कुछ उपेक्षित शिकायतें भी रही हैं ,, ,कोटा अभिभाषक परिषद में ,. जन सुविधाये , केंटीन ,, महिलाओं का कक्ष , मनोरंजन सुविधाएँ , भवन परिसर मरम्मत , रखरखाव ,, कल्याणकारी व्यवस्थाएं ,, साइकल स्टेण्ड , पार्किंग ,व्यवस्था साइकल स्टेण्ड की आमदनी का मुद्दा ,, लाइब्रेरी का डिजिटिकरण ,, नए न्यायालय भवन की निर्माण प्रक्रिया में तेज़ी , वकीलों की कॉलोनी में सड़कों , सहित दूसरी सुविधाओं की व्यवस्थाएं , कॉर्नर प्लॉट्स की अनावश्यक अतिरिक्त महंगी दरों की वसूली , नए वकील साथियों के लिए भूखंड आवंटन , राजस्थान हाईकोर्ट बेंच मामले में कोटा से लोकसभा अध्यक्ष होने पर भी कोई प्रगति नहीं होने , और वकीलों से उनके द्वारा इस मामले में किये गए वायदों को वफ़ा करने के मुद्दों सहित , नए वकील साथियों के लिए एकेडमिक प्रशिक्षण कार्य , अदालतों में बैठने , सहित दूसरी व्यवस्थाओं मामले के मुद्दों पर भी हर बार की तरह , वायदे , वायदे , वायदे होंगे ,,, इधर निर्वाचन व्यवस्था को देख कर घर घर सम्पर्क के साथ अब चाय पार्टियों की व्यवस्थाएं होने लगी है , कुछ लोग अपने अपने ग्रुप के साथियों के साथ बढ़ी पार्टियां भी करने की योजना में हैं , रामा रामी , शामा शामी ,, नए सोशल मिडिया चुनावी ग्रुप , नए लोगों को जोड़ना ,फिर लेफ्ट हो जाने की प्रक्रिया भी चुनाव में होती होती रही है ,,, यहां कुछ लोग गढ़े मुर्दे भी लेकर आते है , कुछ लोग मुद्दों और प्रत्याक्षी की दिनचर्या को लेकर , चटनी के ग्राइंडर लेकर बैठे रहते है ,, कुछ लोग हल्दी की गांठ मिलने पर , खुद को जब पंसारी समझते है , तो वोह भी इस चुनाव में खुलकर मनोरंजन करते है ,ज्ञान परोसते है , अभिभाषक परिषद के सभी मुद्दों पर ,,, इनकी सुनवाई , इन मुद्दों की क्रियान्विति मामले में , अब नए नेतृत्व का भाग्य का फैसला 25 मार्च को होगा , जिसमे हर बार की तरह , नियमित उपस्थित होने वाले सदस्यों का कम और ,, साइलेंट वोटर्स जो कभी कभार फंक्शन वगेरा में बुलाने पर आते है उनकी भूमिका ज़्यादा रहेगी ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...