भाजपा कार्यकर्ता को मातृ शोक,नेत्रदान सम्पन्न
शोकाकुल पुत्र ने,माँ का नेत्रदान सम्पन्न करवाया
विज्ञान
नगर निवासी भाजपा मंडल के कार्यकर्ता दीप सेठी की माताजी श्रीमति सरोज
सेठी जी (52 वर्षीय) का गुरुवार रात्रि को निधन हो गया । दीप सेठी के
विनम्र स्वभाव व कुशल नेतृत्व के कारण उनके दोस्तों और पंजाबी समाज समिति
के सदस्यों में यह दुखः की खबर तुरंत फैल गयी ।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र व सागर पिपलानी भी इस खबर को सुनते ही
तलवंडी के निजी अस्पताल में पहुँच गये। सागर ने,सरोज जी के नैत्रदान
करवाने के लिये दीप व अन्य रिश्तेदारों से बात की । नैत्रदान की बात सुनते
ही सभी ने इस नेक कार्य की सहमति दे दी ।
सहमति
मिलने के ठीक बाद,शाइन इंडिया संस्था के सदस्यों व आई बैंक सोसायटी के
तकनीशियन के सहयोग से नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
नैत्रदान
के बाद उनके बेटे दीप ने कहा कि, काफ़ी समय से माँ की तबियत ठीक नहीं थी,हम
यह जान चुके थे कि, कोई ईश्वर का चमत्कार ही माँ को बचा सकता है,पर ऐसा
नहीं हो सका । अंत में आखिर नैत्रदान ही एक ऐसा जरिया लगा जहाँ,हमको यह
अहसास रहेगा कि,हमारी माँ आज भी हमारे साथ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)