कोटा । देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को कोटा के दशहरा मैदान मे आयोजित काग्रेस की किसान ट्रैक्टर रैली मे सैकड़ों ट्रैक्टरों पर बैठकर आये हजारों किसानों ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनो कृषि कानूनों के खिलाफ हुंकार भरी । शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित रैली मे बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टरों मे बैठकर सभास्थल दशहरा मैदान पहुचे और कृषि कानूनों का जोरदार विरोध किया ।
रैली को यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल विधायक भरतसिंह शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी समाजसेवी अमित धारीवाल पंकज मेहता राखी गौतम शिवकांत नंदवाना हरिप्रकाश शर्मा जफर मो. विजय सिह राजू नईमुद्दीन गुड्डू सरोज मीणा किसान नेता हमीद भाई उपमहापौर पवन मीणा राजीव आचार्य समेत कई नेताओ ने किया संबोधित । इस अवसर पर महापौर राजीव अग्रवाल मंजू मेहरा पूनम गोयल उपमहापौर सोनू कुरेशी हाडोती का मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ब्लाक अध्यक्ष संदीप भाटिया,, अख़्तर खान अकेला , रईस खान , साजिद जावेद, संजय यादव डा. विजय सोनी श्याम सिह जादौन देवा भड़क भरत मारन करण सिह राठौड़ विनोद पारेता अनिल अरोड़ा हन्सराज गोस्वामी अभिमन्यु सुराणा साजिद खान लाला पार्षद पी डी गुप्ता अनूप अन्नू अजय सुमन यूथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अमित पारीक सुदामा सिह समेत बड़ी संख्या मे किसान व काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
फोटो केप्शन- दशहरा मैदान में आयोजित किसान कांग्रेस की रैली को संबोधित करते यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)