आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 फ़रवरी 2021

कान , नाक , गले की गंभीर बिमारियों के , विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सक , डॉक्टर आर के शर्मा

 

कान , नाक , गले की गंभीर बिमारियों के , विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सक , डॉक्टर आर के शर्मा ,, ने आज से , अपनी स्थाई चिकित्सा सेवाएं ,, महावीर नगर स्थित मल्टी स्पेशलिटी ओपेरा हॉस्पिटल में देना शुरू कर दी है ,, डॉक्टर आर के शर्मा का आज ,, कोटा ओपेरा हॉस्पिटल में , आगमन पर , ओपेरा हॉस्पिटल , संचालक ,, महेश शर्मा ,, ने ,, पुष्प गुच्छ भेंट कर , गर्मजोशी से स्वागत किया , ओपेरा हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन , चिकित्सा स्टाफ , , प्रबधक परवेज़ खान ,, सहित सभी कार्मिकों ने उनका , ह्रदय से स्वागत कर उनका आभार जताया ,, डॉक्टर आर के शर्मा , पांच दशक से ,, कान , नाक , गले की गंभीर बिमारियों के विशेषज्ञ सर्जन के रूप में अपनी कामयाब सेवाएं दे रहे है ,, डॉक्टर शर्मा गोल्ड मेडेलिस्ट तो है हीं , लेकिन , असाध्य गंभीर ,, लाइलाज ,, नाक , कान , गले की बिमारियों को ,, विशेषज्ञ चिकित्सा के ज़रिये , तंदरुस्त करने में भी इन्हे महारत हांसिल है ,, डॉक्टर आर के शर्मा , ने कभी भी चिकित्सा को अपना व्यवसाय नहीं बनाया , उन्होंने चिकित्सा को सेवा , और मिशन के रूप में स्वीकार करते हुए ,, चिकित्सा मापदंडों ,, की बुलंदियों पर पहुंच कर पर अपना मुक़ाम हाँसिल किया है ,, सीमित मरीज़ों को , देखना ,, उन मरीज़ों पर ही अपना कंस्ट्रेशन रखकर , उन्हें तंदरुस्त करना , इनका उद्देश्य रहा है ,, मरीज़ों के मामले में ,ज़्यारूप में अपनी सेवाओं के दौरान , हज़ारो हज़ार मरीज़ों को तंदरुस्त करने के मामले में विख्यात रहे है , डॉक्टर आर के शर्मा ,, कोटा माहाराव भीम सिंह चिकित्सालय में अधीक्षक प्रशासनिक पद पर रहकर , भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं , इनके कार्यकाल में ,, कोटा महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में सख्त चिकित्स्कीय प्रशासन रहा , डॉक्टर्स , नर्सिंग स्टाफ , समय की पाबंदी के साथ उपस्थित होते रहे , ,बेहतर कार्य हुए , कई नए भवन बने , तो मरीज़ों के लिए बेहतर से बेहतर सेवाओं की व्यवस्थाये हुई ,, सादा जीवन उच्च विचार , रखकर ,, मरीज़ का इलाज ही सर्वोपरि ,, कम खर्च में बेहतर से बेहतर संतोषप्रद , इलाज के पक्षधर ,, डॉक्टर आर के शर्मा को ,, ओपेरा महावीर नगर स्थित हॉस्पीटर में फूल टाइम चिकित्सा सेवा प्रभार के लिए बधाई ,, ,मुबारकबाद ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...