नैत्रदान के प्रति संभाग भर में बढ़ रही है,जागरूकता
4 घंटे में संभाग में दौड़-भाग कर लिये दो जोड़ी नैत्रदान
नैत्रदान संकल्प व रक्तदान कर ,रक्तवीर दोस्त को देंगे श्रद्धांजलि
गुरुनानक
कॉलोनी निवासी मोतिया रानी भारद्वाज जी का कल कोटा के निजी अस्पताल में
निधन हो गया । मोतिया जी के भाई श्रवण कुमार ने परिवार के लोगों को
नैत्रदान के लिये जागरूक किया । सभी ने इस नेक कार्य में अपनी सहमति दे
दी,पर सभी का मन था कि,बाकी रिश्तदार भी नैत्रदान के प्रति जागरूक हो सकें,
इसके लिये नैत्रदान की प्रक्रिया बूँदी निवास पर ही हो सकें।
संस्था
के ज्योतिमित्र आशीष मेडिकल के मनीष जैन जी को भी जैसे ही यह ख़बर लगी कि
बूँदी जाकर नैत्रदान लेना है । वह अपनी कार में टीम के सदस्यों को लेकर
तैयार हो गये । शव-वाहन के ठीक पीछे पीछे एक घंटे में टीम ने उनके घर
पहुंचकर सभी रिश्तेदारों के बीच नैत्रदान की प्रक्रिया पूरी की ।
दोपहर
को घर पहुँचे एक घंटा भी नहीं हुआ था कि,तलवंडी निवासी 20 वर्षीय पर्व
उपाध्याय के दुर्घटना में मृत्यु होने की खबर मिली । पर्व औऱ उसका बड़ा भाई
अंजिश,माँ अंजलि शर्मा सहित पूरा परिवार काफ़ी समय से टीम रक्तदाता के साथ
जुड़कर रक्तदान के लिये काम कर रहे है। शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योतिमित्र
हरजिंदर ने बताया कि कोरोना काल में भी दोनों भाइयों को जब भी एसडीपी के
लिये बुलाया,दोनों ही तुरंत तैयार रहते थे,माँ अंजलि भी अपने बच्चों को
रक्तदान करता देखती तो खुश होती थी,की उनके बच्चे किसी के जीवन को बचाने का
काम कर रहे है । बच्चों के पिता आशीष कुमार जी का भी थोड़े समय पहले निधन
हो चुका है ।
कल दोपहर 3
बज़े बाराँ से आते समय दुर्घटना होने से पर्व की असमय मृत्यु हो गयी । इस
दुखी घटना की खबर जैसे ही सभी को लगी,सभी पर भयंकर वज़्र का प्रवाह टूट
पड़ा। हरजिंदर और टीम रक्तदाता के सदस्यों ने परिजनों को संभालने के साथ
साथ दोस्तों को भी संभाला । अंजिश जान चुका था कि उसका छोटा भाई नहीं रहा
है,उसने अपनी माँ से बात कर उसके नैत्रदान करवाने की इच्छा जतायी । हरजिंदर
के संपर्क करते ही शाइन इंडिया की टीम आई बैंक के तकिनीशियन के साथ तैयार
हो गयी ।
पर्व के पार्थिव
शव को पोस्टमार्टम के बाद,घर होते हुए, सीधा मुक्तिधाम लाया गया ,सभी
दोस्तों,रिश्तेदारों के बीच आई बैंक सोसायटी,कोटा चेप्टर ने नेत्रदान की
प्रक्रिया पूरी की।
टीम
रक्तदाता के हरजिंदर ने बताया कि पर्व ने काफ़ी बार रक्तदान कर लोगों की जान
बचायी है,आज उन सभी के रगों में पर्व का खून ही बह रहा है। इसी तरह पर्व
की आँखों से भी कोई न कोई तो यह सुंदर दुनिया देख सकेगा । कल शाम को 5
बज़े,तलवंडी स्थित निवास पर ही पर्व की तिये की बैठक है,जिसमें उसके सभी
दोस्त नैत्रदान का संकल्प लेंगे,व साथ ही रक्तदान भी करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)