आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 फ़रवरी 2021

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष ,, हरिवल्ल्भ मेघवाल को उनके जन्म दिन पर ,, बेशुमार दुआओं के साथ ढेरों मुबारकबाद , बधाई

 जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष ,, हरिवल्ल्भ मेघवाल को उनके जन्म दिन पर ,, बेशुमार दुआओं के साथ ढेरों मुबारकबाद ,  बधाई ,,,  हरिबल्लभ मेघवाल , राजस्थान में , पत्रकारों के हित संघर्षों के लिए ,, पिछले कई सालों से , कोटा प्रेस क्लब ,, जार संगठन से जुड़कर , ,संघर्षरत है , इनके अध्यक्षीय कार्यकाल में , राजस्थान के पत्रकारों को , , भाजपा ,, कांग्रेस , दोनों ही सरकारों में ,काफी रियायतें ,सुविधाये मिली है ,,, कोटा मूल के , मेरे साथ प्रेस क्लब कोटा के साथी  ,, पदाधिकारी रहे ,, भाई हरिवल्लभ मेघवाल ,, को राजस्थान के पत्रकारों ने जार का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया , और तब से ही इनके अलग अलग कार्यकालों में , राजस्थान के अलग अलग ज़िलों में ,जार की इकाइयों का गठन ,कर  पत्रकारों पर ज़ुल्म   के खिलाफ ,आवाज़ उठाने वाली टीम हर ज़िले में घोषित हो गयी है ,, हरिवल्लभ मेघवाल , रचनात्मक कार्यों में विश्वास रखते है , इसलिए इनके कार्यकाल में , पत्रकारों को  अधिस्वीकरण ,, विज्ञापन व्यवस्थाओं सहित , अख़बारों के पंजीयन , पत्रकारों के मान सम्मान में आने वाली दिक़्क़तों के खिलाफ यह अधिकारीयों ,, मंत्रियों , केंद्र ,, राज्य सरकार में समन्वय स्थापित कर बेहतरीन अनुकरणीय कार्यों में लगे है ,, हरिवल्लभ मेघवाल नियमित रूप से जयपुर स्थित ,, जार मुख्यालय में बैठते है , अपनी कार्यकारिणीं के साथ ,, बैठके आयोजित करते है ,, पत्रकारों से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत आने पर तुरतं सक्रिय हो जाते है , और पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करवाकर ही दम लेते हैं ,, मृदुल स्वभावी , क़लमकार ,, छोटे मंझोले समाचार पत्रकारों के ,, खेर ख़्वाह ,,, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,, प्रिंट मीडिया के समन्वयक ,, ,,हरिवल्लभ मेघवाल ,, हर वर्ष ,, पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए , उनके हक़ों के संघर्षों के लिए ,,, सेमिनारें आयोजित करवाते रहे है ,, इस बार कोरोना काल की वजह से ऐसी सेमिनारों का आकार छोटा ज़रूर रहा , लेकिन बैठके ज़रूर होती रहे , कोरोना  काल में हरिवल्लभ मेघवाल चुप नहीं बैठे , पत्रकार साथियों को ,, रिपर्टिंग में , अखबार वितरण में ,, उनके पारिवारिक सुखसुविधाओं ,,ज़रूरतों में कोई कमी ना आरहे इसके लिए वोह लगातार मोर्चे पर डटे रहे , वोह लगातार पत्रकारों के रियायती भूखंड ,, आवासीय योजनाओं सहित ,पत्रकारों के विशेष पैकेज , उनके प्रशिक्षण शिविरों में सरकार का योगदान सहित कई मुद्दों पर लगातार सरकार के सम्पर्क में है ,, ,अधिस्वीकरण , पत्रकारों की बीमा योजना ,पेंशन योजना ,, मेडिक्लेम योजना  ,,  अख़बारों की मान्यता , अखबारों को रोस्टर से ,  न्यूनतम विज्ञापन के निर्धारण के साथ विज्ञापन देने की व्यवस्थाओं पर वोह काफी हद तक कामयाब भी रहे है ,,, हर दिल अज़ीज़ पत्रकार ,, हरिवल्लभ मेघवाल को ,,,,  कोटा में भी बधाइयां मिल रही है ,,  धीरज गुप्ता ,, नीरज गुप्ता , क़य्यूम अली ,, रिछपाल पारीक , सलीमुर्रहमान खिलजी  , सुधीन्दर गोड़ , के डी अब्बासी ,, हरिमोहन शर्मा ,,  अख्तर खान अकेला , डॉक्टर डी ऍन गाँधी ,,, शयाम रोहिड़ा  ,, अब्दुल क़ादिर ,, सुनील माथुर ,,  एस फ़ारूक़ी ,,,  दादा महेंद्र नाथ चतुर्वेदी ,,, रमेश गाँधी ,, दिनेश दुबे ,, अनिल भारद्वाज ,,,  हेमंत शर्मा ,, सुनील राजा ,,   ओमेंद्र सक्सेना ,,,  दिलीप शाह मधुप ,,, विजय नारायण सक्सेना , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ,, अनिता आचार्य  ,, मोहन बड़ोदिया ,, सुबोध जैन , के एल जैन ,, रजत खन्ना ,, डॉक्टर नशरा खान ,  योगेश सिंघल ,,,  सहित सभी पत्रकार , , समाजसेवक , राजनेता ,,  अधिकारी बधाइयां दे रहे है ,,,, हरिवललभ मेघवाल पत्रकारों के हित संघर्ष और सकारात्मक पत्रकारिता विषय पर शीघ्र ही एक वृहद स्तर की राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित कर रहे है  ,,,अल्लाह , ईश्वर उन्हें कामयाब करे , उन्हें एक बार फिर बधाई , मुबारकबाद ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...