आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 फ़रवरी 2021

मेरे खिलाफ पूरे देश मे कही भी आज तक कोई पुलिस में शिकायत दर्ज नही है

 

मेरे खिलाफ पूरे देश मे कही भी आज तक कोई पुलिस में शिकायत दर्ज नही है। मुझे हमारे विधायक मदन दिलावर जी ने गुंडा कहा और कहा कि मेरे खिलाफ खबरे चलाता है । दिलावर जी ने मेरे खिलाफ धारा 3 में मुकदमा भी दर्ज कराया। मेरे समर्थन में पत्रकार साथी आ रहे है जिसके लिए में पत्रकार संघटन व साथियों का आभारी हूं।
मेने 40 साल की पत्रकारिता में कभी जातिगत पत्रकारिता नही की ओर ना ही विधायक जी के खिलाफ निजी या जातिगत टिप्पणी की है और ना करूंगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे उपखंड प्रशासन दो बार सम्मानित कर चुका, एक बार मुझे तत्कालीन संस्थान ईटीवी न्यूज सम्मानित कर चुका।
मेरा कसूर यह है कि मैने रामगंजमंडी पालिका चुनाव में यह लिखा कि वो जिस जिस वार्ड में प्रचार करने गए वहां प्रत्याशी हार गया, जिस वार्ड में वो नही जा पाए वहा भाजपा प्रत्याशी जीत गया।, विधायक जी ने अन्नदाताओं को आतंकवादी कहा तथा मुर्गा व बिरियानी की पार्टी बताया , मेने उनके इस कथन को ब्रेक किया, उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत जी को जेब कट कहा मेने वो खबर ब्रेक की। एक विधायक कुछ बोलता है तो पत्रकार उनके कथन को आगे बढ़ाता है यह कृत्य उनके खिलाफ समाचार चलाने की श्रेणी में नही आता।
में विधायक जी व तमाम जनप्रतिनिधियों का सम्मान करता है। उनके द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मुकदमे में पुलिस मुझे जेल भेजती है तो में जेल जाने के लिए तैयार हूं।
मेरी 56 साल की आयु में मेरे खिलाफ पहली शिकायत दर्ज हुई है वो भी एक विधायक द्वारा कराई जो पत्रकार होने के नाते वो मेरे लिए गर्व की बात है।
--------------
आप से आशा करता हु की आप मुझे सपोर्ट करेंगे, में फिलहाल तिरुपति बालाजी दर्शन को लेकर साउथ में हु। मेरी गेर मौजूदगी में पत्रकार संघ मेरे समर्थन में आ रहे उसके लिए बहुत बहुत आभार
आपका साबिर खान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...