आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 फ़रवरी 2021

देश के किसानों को ,, पूंजीपतियों , कॉर्पोरेट सेक्टर का गुलाम बनाकर , उन्हें भूखों मरने पर मजबूर करने की मोदी सरकार की साज़िश देश के राष्ट्रवादी किसान , जय जवान , जय किसान नारे के संघर्ष के साथ किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे

 देश के किसानों को ,, पूंजीपतियों , कॉर्पोरेट सेक्टर का गुलाम बनाकर , उन्हें भूखों मरने पर मजबूर करने की मोदी सरकार की साज़िश देश के राष्ट्रवादी किसान , जय जवान , जय किसान नारे के संघर्ष के साथ किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे ,, देश जानता है ,, देश का इतिहास है ,के हमारी भारत की सुख ,समृद्दि ,, विकास ,, खुशहाली ,रोज़गार के अवसर ,, सिर्फ सिर्फ कृषि प्रधान देश होने के कारण , खेती पर ही निर्भर है ,, आज जब कॉर्पोरेट सेक्टर , आवासीय योजनाओं , फार्मिंग व्यवस्थाओं के नाम पर जब , देश की कृषि व्यवस्था को चौपट करने की साज़िशों में है ,,ऐसे में ,, कॉर्पोरेट सेक्टर के हवाले , देश के किसानों को ,, उनके मुंह का निवाला बनाकर ,फेंक देने की साज़िश वाले यह तीनों जबरिया कृषि क़ानून ,, देश के किसानों को राष्ट्रहित में हरगिज़ मंज़ूर नहीं ,,, देश के किसानों के लिए क़ानून ,स्वामीनाथन रिपोर्ट के हवाले से बनाया क़ानून , और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं ,, जिस क़ानून का ,, भाजपा की स्वर्गीय , सुषमा स्वराज , अरुण जेठली , ने खुलकर , देश की लोकसभा ,, राज्य सभा में विरोध किया ,, आर एस एस ने विरोध किया ,, आज यही क़ानून फिर से ,,पूंजीपतियों कॉर्पोरेट सेक्टर ,, के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए , उनकी शह पर बनाकर , किसानों को थोपने की साज़िश है ,, एक किसान अपनी फसल ,अपनी ज़िंदगी समझता है ,, ज़रा सोचिये सरकार जिन किसानों को ,छः हज़ार रूपये साल ,, तीन किस्तों में देकर उनका पुनरुद्धार कर रही है , क्या वोह अपनी फसल का भंडारण कर ,,, उस फसल को , रोक कर महंगे दामों में बेचने की स्थिति में है , सुषमा स्वराज ने ,, जिन साहूकारों को ,, किसानों का क्रेडिट कार्ड , ऐ टी एम कार्ड बताकर , इस क़ानून का विरोध किया था , उसी क़ानून में , इन साहूकारों , छोटी मंडियों को बंद कर , बढे पूंजीपतियों के हवाले देश के किसानों को करना ,, लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है ,, अम्बानी ,, अडानी ,, पूंजीपतियों की सांठ गाँठ के बारे में ज़रा सोचो ,,किसान क़ानून ,जो देश के किसानों के हक़ में बनाने का ऐलान था ,सिर्फ पांच घंटे की बहस में , एक तरफा ,व्यवस्था के साथ ,, लोकसभा , राजयसभा में पारित हो गया ,क़ानून पारित हुआ नहीं ,, क़ानून लीक हो गया , पूंजीपतियों ,कॉर्पोरेट सेक्टर को इस क़ानून की पहले जानकारी दी गयी ताकि उन्होने बढे बढे गोदाम बनाकर , देश के किसानों को ठगने , लूटने की कार्ययोजना तय्यार कर ली ,, आज भक्त लोग , अंधे होकर ,, किसानों के ट्रेक्टरों का , उनके आधुनिक खेती ,, की कोशिशों के बाद उनकी सम्पन्नता का मज़ाक़ उड़ा रहे है , साज़िशों के तहत ,, कभी अकाली ,,खालिस्तानी , आतंकवादी ,,साम्पर्दयिक कहकर , बाटने की कोशिश कर रहे है , अंग्रेज़ों के मुख़िबरों से , अंग्रेज़ों की निति फुट डालो राज करो , की व्यवस्था से ज़्यादा क्या कुछ कर पाने की हम उम्मीद रख सकते है ,, बैंकों के लोन के क़ानून को आपने देखा ,, लोन लिया चुकाने में असर्मथ अगर रहां तो , कलेक्टर के यहाँ एक प्रार्थना पत्र ,लगाया , और वोह सम्पत्ति कलेक्टर ने बैंक के नाम कर नीलामी करने के आदेश कर , ऋण लेने वाले को घर से बेघर कर दिया ,, कोई सुनवाई नहीं ,,, मनमानी , तानाशाही ,,, इसी तरह से , इस कृषि क़ानून में ,एक किसान की फसल का एग्रीमेंट , पूंजीपति कॉर्पोरेट करेगा ,,, क़ानून में वही प्रक्रिया ,अगर कहीं भी मनमानी हुई ,, किसान से चूक हुई , तो बस उस किसान की कृषि भूमि के मामले में वही कलेक्टर के छोटे कलेक्टर के यहाँ ,, प्रार्थना पत्र , पेश कोई गवाह , कोई सुबूत नहीं , सिर्फ एक तरफा सुनवाई और उस किसान की ज़मीन छीन कर ,, कॉर्पोरेट ठेकेदारों के हवाले ,, गज़ब बात है न ,, किसानों के लिए क़ानून , कहकर , उनके हक़ का क़ानून प्रचारित कर , उद्योपतियों ,कोर्पोरेटर्स ,,अडानी , अम्बानी ,, अपने चाहते , राजनितिक फाइनेंसर ,,, चुनावी सभाओं में हवाई जहाज़ उपलब्ध कराने वालों का अहसान उतारने के लिए , देश के किसान ,, कृषि व्यवस्था ,, देश की जनता , को दांव पर लगाने की साज़िश किसी भी सूरत में , कामयाब नहीं होने दी जायेगी ,, यह सरकार ,, दीवारें ,बना दें , खंदकें , खोद दे ,, कीलें ठोक दे ,, वाटर केनन से घायल कर दे , किसानों के धरने स्थल पर , हवा , पानी ,, खाना ,बंद कर दे , लेकिन ,,किसान देश के हक़ की लड़ाई एक जुट होकर लड़ रहे है , लड़कर , कामयाब होंगे , इस सरकार को इस क़ानून के समर्थकों को सत्ता में से उखाड़ फेकेंगे ,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...