आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जनवरी 2021

नोटेरिलय टिकिट पर ,, आधारभूत ढांचा , गोसेवा तीस प्रतिशत टेक्स वसूली का विरोध जताते हुए इसे तुरंत रोकने की माँग की है

 दी  एड्वोेकेट  नोटेरी एसोसिएशन राजस्थान ब्रांच कोटा के अध्यक्ष रमेश कुशवाह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने आज ,, कोटा डी आई जी स्टाम्प के समक्ष ज्ञापन देकर ,, नोटेरिलय टिकिट पर ,, आधारभूत ढांचा , गोसेवा तीस प्रतिशत टेक्स वसूली का विरोध जताते हुए इसे तुरंत रोकने की माँग की है ,,, एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट सलीम खान ने बताया , की राजस्थान सरकार ने ,, नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर राजस्थान स्टाम्प अधिनियम 1998 के अंतर्गत , तीस प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज लेने के आदेश हैं ,,, लेकिन इस आदेश की आड़ में ,, कुछ अधिकारीयों ने मनमाने तरीके से ,, नोटेरियल स्टाम्प पर भी तीस प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज वसूली   शुरू कर रखी है ,,जो अवैध है ,, ज्ञापन देने  गए पदाधिकारियो में ,,रमेश कुशवाह ,, सलीम खान ,, रामगोपाल चतुर्वेदी ,, अख्तर खान अकेला ने कहा की यह सरचार्ज ,, कोर्ट फ़ीस स्टाम्प ,,रेवेन्यू स्टाम्प ,सहित सभी तरह के टिकिटों पर नहीं लिए जा रहे है , तो फिर नोटेरियल टिकिट पर ,, अनावश्यक रूप से इस तरह की गैर क़ानूनी  वसूली  अवैध  है ,  इसे तुरतं रोका जाना चाहिए ,,,  इस मामले में नोटेरी नईमुद्दीन ने सुचना के अधिकार के तहत ,,नोटेरियल टिकिट पर , इस तरह के सरचार्ज वसूली के  आदेश सूचना के अधिकार  अधिनियम में देने को कहा था ,, जो अस्पष्ट  सूचनाओं के चलते ,, इसकी अपील आज भी  सुचना आयुक्त राजस्थान सरकार के पास विचाराधीन है ,, इस मामले में कोटा डी आई  जी स्टाम्प के प्रतिनिधि को लताड़  भी  पिलाई है ,,, महासचिव सलीम मोहम्मद खान ने ,  चेतावनी दी के वक़्त रहते अगर इस मामले में  नोटेरियल टिकिट  की खरीद पर ,, तीस प्रतिशत  अतिरिक्त सरचार्ज विधि विरुद्ध वसूली नहीं रोकी गयी तो ,, नोटेरी एसोसिएशन को  आंदोलनात्मक क़दम उठाने पर मजबूर होना ,पढ़ेगा ,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...