आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जनवरी 2021

*महावीर और राजीव गांधी नगर के वासियों को डायवर्ड रूट से मिलेगी निजात

 

*महावीर और राजीव गांधी नगर के वासियों को डायवर्ड रूट से मिलेगी निजात, नहीं लगाना पड़ेगा 2 किमी का लंबा चक्कर, यूआईटी ने वैकल्पिक अस्थाई रास्ता बना दी राहत*
*कोटा.*
झालावाड़ रोड पर गोबरिया बावड़ी पर अंडरपास और रेजोनेंस के सामने मिनी फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। इसके चलते आईएल कॉलोनी के सामने से ही रास्ते को वन वे किया हुआ है। ये अनंतपुरा के नजदीक रिलायंस पेट्रोल पंप तक है। ऐसे में पूरे रास्ते में कहीं भी क्रॉस करने की जगह नहीं है। इससे स्थानीय निवासी और व्यापारियों को परेशानी हो रही थी। इन्होंने इसकी जानकारी हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला को दी। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि रोड नंबर 1 से लेकर अनंतपुरा के पहले रिलायंस पेट्रोल पंप तक या फिर कॉमर्स कॉलेज से तलवंडी चौराहा होकर महावीर नगर फर्स्ट से उन्हें जाना पड़ता है। ऐसे में हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने यूआईटी के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र जैन और सीपी शुक्ला से बात की। इसके बाद ये अधिकारी मौके पर आए। जहां पर सांखला के साथ हाड़ौती विकास मोर्चा के वार्ड अध्यक्ष शुभम खुराना व नागेश शर्मा, शिवराज विजय, मोहित सेन और अमित शर्मा शामिल थे। इस दौरान तय किया गया है कि बेस्ट प्राइस के सामने से नारकोटिक्स ब्यूरो के नजदीक एक अस्थाई वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा। इस अस्थाई वैकल्पिक मार्ग के लिए यूआईटी के अधिकारियों ने निर्देश संवेदक को दिए है। जिसमें जेसीबी से खुदाई कर रास्ता बनाने का कार्य शुरू गया किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...