आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जनवरी 2021

कोटा अभिभाषक परिषद के ,, वार्षिक चुनावों की चहल पहल ,, वोटों के लिए मान मुनव्वल का दौर दौरा शुरू हो गया है

 कोटा अभिभाषक परिषद के ,, वार्षिक चुनावों की चहल पहल ,, वोटों के लिए मान मुनव्वल का दौर दौरा शुरू हो गया है ,, प्रत्याक्षियों की घर घर दस्तक जारी है ,, आगामी मार्च के दूसरे सप्ताह में होने वाले चुनाव में कई प्रत्याक्षियों ने , अपना दम , अपना ख़म ठोकना शुरू कर दिया है ,, एक तरफ ,, प्रत्याक्षियों का प्रचार प्रसार है  ,, तो  दूसरी तरफ , शिकवे शिकायत के साथ ,अलग अलग गुटबाजियों में ,, लच्छे मियाँ , प्रत्याक्षियों की चटनी बनाने के लिए ,, प्रत्याक्षियों के पुराने सुलूक का ग्राइंडर लेकर ,, चटनी बनाने की कवायद में हैं ,,,, कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष पद के लिए , यूँ तो अभी तक , मनोज गौतम , घनश्याम नागर ,, सुरेंद्र शर्मा ,, अजय नंदवाना ,, रमेश कुशवाह सहित कुछ नाम ,, सामने आये है ,, घर घर सम्पर्क की शुरुआत हो गयी है , कुछ प्रत्याक्षी ,रहेंगे  तो कुछ बैठ जाएंगे , लेकिन इस चुनाव में ,, प्रत्याक्षियों की उम्मीदवारी को लेकर ,, घमासान होना निश्चित है ,, वर्ष 2021  की बागडोर ,,  ना जाने किसके हाथ में आएगी , लेकिन आने वाले चुनाव में ,भी  नया कुछ करने के लिए ,, वायदे करने के लिए , मुद्दे बनाने के लिए बहुत कुछ है ,, कोटा न्यायलय परिसर में अभी  ,,  पक्षकारों , वकीलों की बैठने की व्यवस्था को लेकर ,, काफी ज़िम्मेदरियाँ है , काफी व्यवस्थाएं करना है , जबकि नए अदालत परिसर के कामकाज की शुरुआत , नीवं डलवाकर ,, जल्दी उसका निर्माण करवाना ,,  वकीलों की सुविधा के लिए चैंबरों का निर्माण ,,, कार पार्किंग की और व्यवस्था बनाना ,,, लाइब्रेरी को व्यवस्थित सुरक्षित करना ,, ऑन लाइन सुविधाएं ,, हाईटेक बार ,, सुरक्षित्त केंटीन व्यवस्था ,, बहुद्देशीय  अभिभाषक ,सहकारी समिति का प्रबंधन ,, , वकीलों के प्लाट सहित कॉर्नर प्लाट ,  के अधिक भुगतान की समस्या ,, जो सदस्य प्लाट नहीं ले सके हैं उनके लिए प्लाट की  ज़रूरत पूरी करने ,, कोटा में हाईकोर्ट ,बेंच  की स्थापना के आन्दोलन की रुपरेखा ,, जैसे कई ऐसे काम है ,जिनके वायदे ,, इस चुनाव में भी हर चुनाव की तरह होंगे ,,,, खेर चुनाव भी होने ,, चुनाव में हार जीत भी होगी ,, लेकिन यह कोटा बार है , यहाँ पुराने शिकवे शिकायतों को लेकर ,, कई लोगों की नाराज़गी , प्रत्याक्षियों के समर्थकों से हो जाती है ,, प्रत्याक्षियों के नाराज़गी होती है ,और बस फिर लच्छे मियां बनकर ,, अपने अपने ग्राइंडर लेकर ,, चटनी बनाने का काम शुरू हो जाता है , इस बार भी प्रत्याक्षियों  की चहल पहल के बाद ,, मज़ेदार जुमलेबाजियों ,,  नारेबाजियों ,,  के साथ  ,,  प्रत्याक्षियों के  लिए ,, अलग  अलग लच्छे   मियां   की टीमें गठित होकर ,,,  चटनी बनाने  के लिए  ग्राईण्डरों पर धार लगा  रहे है ,,,  चुनाव इस बार चतुर्कोणीय होना सम्भव है ,,  लेकिन  जो जीतेगा वही सिकंदर होगा ,,    चटनी बनाने वाले , प्रमुख  लच्छे मियां की टीम ,  अभिभाषक परिषद हित  में कार्य करने वाले उम्मीदवार के प्रति समर्पित से गए है ,, लच्छे मियां की टीम के धार धार ग्राइंडर चटनी बनाने के पहले ही ,  संभाल कर रख दिए गये है ,,,  देखते है ,,   इस चुनाव में ,,  कोन  प्रत्याक्षी रन बाँकुर बनकर रणविजय , घोषित होता है ,,,  सभी  प्रत्याक्षियों    को बेस्ट ऑफ़ लक के साथ ,, देखते है ,भविष्य के चुनाव परिणामों को एक ब्रेक के बाद ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...