आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जनवरी 2021

हम उम्र*69*वर्ष के जितने भी लोग अभी वर्तमान में जीवित हैं

 

हम उम्र*69*वर्ष के जितने भी लोग अभी वर्तमान में जीवित हैं,प्रायः हमारे जैसी ही*भावना-मानसिकता-और विचारधारा के लोग हैं*जिन्हें-पार्टी से कुछ पाने की चाहत नहीं थी,वे सब अपने अपनें तरीकें से पार्टी के लिये-अपना योगदान देनें कि*इच्छा से-म.प्र.उप-चुनाव के समय-आगे आये थे*हम स्वयं-अपना-पैसा-समय-निकाल कर,इंदौर से भोपाल,20-06-2020-को,सुबह,9.45 पर,श्री कमलनाथ जी से मिलनें पहुचे थें*कैसे इंसान हैं?जो खुद चल के आया,उससे भी बात करनें का आपके पास समय नहीं*अपनें-सहायक(गार्ड)का,मो.न. नाम देकर,कहा आप फोन लगाये, तो चर्चा हो जाएगी*जब फोन लगाया तो,वो सीधे मुहँ बात करनें को तैयार नहीं,मेल भेजा,तो-मेल को पढ़ कर,किसी को ज़वाब देने की फुर्सत नहीं?*वाट'स-एप्प नहीं देखे?खुद का,मो.न.बजता रहा,उठाया नहीं?*एक सुलझे हुये-समझदार-सभ्य-सुशील-उच्च शिक्षित-अनुभवी-नेता से इस तरह के व्यवहार की हमनें कभी कल्पना भी नहीं कि थी?*शायद-वो हमसें सही तालमेल-रखते तो कम से कम 3/4,सीटों पर-अपन कामयाब हो जाते?*हम-उनकी आलोचना नहीं कर रहे हैं,मगर-एक*पंडित होने के नाते,उन्हें*सत्य से अवगत कराना हमारा-धर्म/फ़र्ज़/नैतिक जिम्मेदारी हैं*अगर श्री कमल नाथ जी का,भविष्य में,इंदौर प्रवास का कार्यक्रम बनें तो-उनको बताइयेगा कि*पंडित जी आपसे एकांत में कुछ मिनिट चर्चा करना चाहेगें*अब इस उम्र में*तो हम अपना ईमान बेचने को हरगिज तैयार नहीं?*अगले जन्म की अगले जन्म में देखेगें?*जय-महाकाल*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...