कोटा नगरनिगम क्षेत्र के वार्ड 44 में राजनीतिक द्वेषता ,,विकास कार्यों मे
पक्षपात के बाद कोंग्रेस वार्ड पार्षद दिलीप पाठक लाला को विकास कार्यो की
मांग को लेकर कैथूनीपोल थाने के बाहर अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठना पढ़ा
है,,,आज दोपहर 12 बजे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड पार्षद दिलीप
पाठक ने बताया उक्त वार्ड में चार सालों मात्र 57 लाख के कार्य हुए है
,,जबकि सघन बस्ती वाले इस वार्ड में ,,टूटी नालियां ,,गड्डों से युक्त
खुरदुरी सड़कों सहित कई समस्याओं से त्रस्त है ,,पाठक का आरोप
है ,,कोंग्रेस भाजपा के नाम पर यह द्वेषतापूर्ण कार्यवाही कर जनता को चार
सालों से परेशान किया जा रहा है ,,दिलीप पाठक को समर्थन देने वालों में
,,पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,ज़िला कोंग्रेस अध्य्क्ष रविन्द्र
त्यागी,, पूर्व अध्यक्ष गोविंद शर्मा ,,पी सी सी सदस्य अख्तर खान अकेला
,,सेवादल के विष्णु भाया ,प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका ,,पार्षद राखी गौतम
,,मोहम्मद हुसेन मोमदा ,,मोनू कुमारी ,, राजेन्द्र सांखला ,,संदीप भाटिया
,,,,नीरज शर्मा ,, ललित सरदार ,सुल्तानपुर सरपंच मांगीलाल ,पूर्व उप
प्रधान रईस खान ,,पंकज मेहता ,,शिवकांत नंदवाना,, अरुण भार्गव, मोहित गौतम
,लोकेश सुमन,,दिनेश खटीक, ललित चित्तोड़ा ,,प्रिंस वर्मा ,,पूर्व पार्षद
नरेश हाड़ा,, गुरमीत टाक,, जावेद खान ,,शोमित जैन,,पल्लव शुक्ल ,,मुकेश
शर्मा,,रोहित भटनागर,,मनोज वर्मा,, कमलेश शर्मा ,खेमराज सिंह टीटू,, साजिद
जावेद ,,पीसीसी सदस्य अब्दुल करीम खान ,अब्दुल रशीद क़ादरी,,आबिद
कागज़ी,,तबरेज़ पठान ,,मनोज दुबे ,,अमित सूद सहित सेकड़ो वार्ड के निवासियों
ने दिलीप पाठक तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है के नारों के साथ उनका
उत्साहवर्धन किया ,,कार्यकर्ताओं ने कहा शांति धारीवाल के मंत्री कार्यकाल
में सभी वार्डों में बेहिसाब ऐतिहासिक कार्य हुए है जबकि वर्तमान कोटा
सांसद ,,विधायक ,महापौर पार्टी के नाम पर पक्षपात कर रहे है ,,टेंडर सहित
,,विकासकार्यों ,,पेचवर्क में बेहिसाब भ्रष्टाचार है,,,अख्तर खान अकेला
कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)