आपको पता है ना ,,,आपके पहले कई आये ,कई चले गए ,,,वी पी सिंह आये ,,,चौधरी
चरण सिंह आये ,,,अटल बिहारी बाजपेयी आये ,,गुलज़ारी लाल नंदा आये ,,इंद्र
कुमार गुजराल आये ,,लालकृष्ण आडवाणी की तूती बोली ,,मुरलीमनोहर जोशी का
जलवा था ,,,सुषमा जी आस्मां पर थी ,,खुद कल्याण सिंह कालवी ,,उमा भारती के
भाव सातवें आसमान पर थे ,,लेकिन आज कहाँ है वोह ,,कहाँ है उनके नाम ,,नाम
है तो सिर्फ महात्मा गांधी ,,जवाहरलाल नेहरू ,इंद्रा गांधी ,,,राजीव गांधी
,,जयप्रकाशनारायण ,,बाला साहिब ठाकरे का ही है ,इसलिए कहते है इतराओ मत
,,थोड़ा आम हिन्दुस्तानियो की भी सोच लो ,,नफरत फैलाने वाले तो आज हाशिये पर
है ,,,,,अगर नहीं माने तो आप भी हाशिये पर ही आ जाएंगे साहिब ,,अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)