आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अक्टूबर 2017

,,देश के लिए मर कर दिखने वाली पार्टी कांग्रेस की आंधी ,,राहुल गांधी की कांग्रेस सुप्रीमो के रूप में ताजपोशी इसी सप्ताह सम्भव हो रही है

दलित ,,उत्पीड़ित ,,शोषित ,,गरीब लोगो को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए देश के लिए मरमिटने वाली विचारधारा का दिखावा करने वाले नहीं ,,देश के लिए मर कर दिखने वाली पार्टी कांग्रेस की आंधी ,,राहुल गांधी की कांग्रेस सुप्रीमो के रूप में ताजपोशी इसी सप्ताह सम्भव हो रही है ,,राहुल गांधी की संभावित ताज पोशी की खबरों से ,,दलित ,,उत्पीड़ित ,,गरीबो को एक आस ,,एक उम्मीद जगी है जबकि ,,जुमलेबाज ,,,भ्रष्टाचारियो के संरक्षक ,,झूंठ फरेब के सपने दिखाकर गरीबो के वोट लूटकर उन्हें धता बताने वाले उद्योपतियों के मित्रो की हवाइयां उड़ने लगी है,, उनमे बोखलाहट है ,,राहुल गांधी वोह आंधी जो जब चाहते प्रधानमंत्री बन सकते थे ,,लेकिन उन्होंने खुद को कुंदन किया ,,खुद को प्रशिक्षित किया ,,नफे नुकसान की परवाह किये बगैर ,दलित ,शोषित ,,उत्पीड़ित वर्ग के साथ जुड़ाव रखा ,,राहुल गांधी ने कुर्सी की सियासत नहीं ,,ग़रीबों की सेवा की ,,जो कहा वोह किया ,,,सभी जानते है ,,इनकी दादी देश की एकता ,अखंडता को सुरक्षित रखने के सफलतम प्रयासों में ,देश के लिए क़ुर्बान हो गयी ,,सभी जानते है ,भारत में आतंकवाद की जंग के खिलाफ कड़े फेसलो के कारण इनके पिता ,,राजीव गांधी का बेरहमी से क़त्ल किया गया ,,देश के लिए क़ुर्बानी का एक लम्बा इतिहास ,देश के लिए खून बहाने वाले परिवार का यह लाल ,,धुप ,,सर्दी ,,गर्मी ,,बरसात की परवाह किये बगैर ,दुश्मनो के खिलाफ अपनी जान की परवाह किये बगैर गरीबो ,,दलितों के बीच है ,,कांग्रेस का यह लाल ,देश की एक ज़रूरत है ,,,देश में जो वर्तमान अराजकता ,,भुखमरी ,,गरीबी ,,निर्दोषो की हत्या ,,झूंठ फरेब के जुमलों से सत्ता हथियाने का जो माहौल बना है ,,उसके खिलाफ देश को फिर से मज़बूती से सीना तान कर खड़ा रखने के लिए राहुल गांधी अब देश की ज़रुरत बन चुके है ,जुमलेबाज कुछ भेदियों को खरीद कर बकवास कर सकते है ,,कुछ एक्टिविस्ट बिकाऊ लोगो से ऊलजलूल बकवास करवा सकते है ,,लेकिन आज देश की कांग्रेस ,,देश की युवा शक्ति ,देश की महिला मात्र शक्ति ,,देश के दलित ,,देश के अल्पसंख्यक ,,देश के जवान ,,देश के किसान ,,देश के व्यापारी ,,देश के ओरिजनल उद्योपति ,सहित हर वर्ग ,हर तबके की एक ही मांग ,,राहुल गांधी ,,राहुल गांधी हो गयी है ,,और बस इसीलिए कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष दूसरी पार्टियों की हिटलर शाही की तरह थोपा नहीं जा रहा है ,,देश के सभी कांग्रेस जन एक मत होकर ,,राहुलगांधी को निर्वाचित करने ,,राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाने के लिए उतावले है ,,बेताब है ,,आम जनता जो कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य तो नहीं उसकी भी यही पुकार है ,,इसीलिए विधिक लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के तहत ,,,ब्लॉक ,,ज़िलों ,,प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियो के समक्ष सभी का एक ही प्रस्ताव ,,वी वांट ,,राहुल गांधी ,,,,,रहा है ,,और अब राष्ट्रिय कांग्रेस निर्वाचन अधिकारी को इस मामले में फैसला लेना ,है ,निर्वाचन प्रक्रिया को अंतिम रूप देकर ,,राहुल गांधी देश में विकास की आंधी है ,,राहुल गाँधी देश के वर्तमान अराजकता ,आर्थिक पिछड़ेपन ,रोज़गारो के अवसर में कमी ,,जैसे माहौल में स्थाईत्व ,,आर्थिक विकास ,एकता ,,अखंडता के संघर्ष की आंधी है ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...