एक अधेड़ अज्ञानी कल कोटा बैराज पर खड़े होकर ,,नेहरू को गाली दे रहा था
,,उसके बाप ने चपाट ,,एक थप्पड़ लगाते हुए कहा ,,यह ,,जो लाखो किसानो को
पानी देता है ,,बिजली देता है यह कोटा बैराज तेरे बाप ने नहीं ,,नेहरू ने
बनाया है ,,,,एक बांग्लादेशी ,,हंसा ,,उधर भी चपाट ,,पाकिस्तान को हराकर
उसके टुकड़े कर बांग्लादेश को टुकड़े में बदलने वाली तेरी अम्मा ,इंद्रा
गांधी ही थी ,,,खालिस्तान के नाम पर देश को टूटने से बचाने वाली इंद्रा
,,इसी देश की एकता अखंडता के लिए शहीद हुई थी ,,,,एक सज्जन मोबाइल ,लेबटोप
,से ,,,काम करते हुए ,,नक्सलाइट ,,आतंकवाद ,,पर राजीव को कोस रहे थे ,फिर
चपाट ,,लिट्टे आतंकवाद को खत्म करने में ,,तुम्हारे अंकल का हाथ नहीं था
,,राजिव गांधी ने लिट्टे आतंकवाद खत्म कर खुद की जान दी है ,,शहीद हुए है
,,यह जो लेबटोप ,ा,यह जो मोबाइल तुम चला रहे हो न ,तुम्हारे किसी अब्बाजान
ने नहीं दिया ,,राजीव गांधी की ही देन है ,,एक ने ,,सोनिया गांधी के लिए
कुछ कहा ,,फिर चपाट ,,यह वही सोनिया है जो इटली से आयी थी ,,लेकिन देश की
आदर्श बहु का पूरा किरदार निभाया है ,,कभी सर से पल्लू उतरने नहीं दिया
,,,यह वही सोनिया है ,,के प्रधानमंत्री की कुर्सी इनके हाथ में थी ,लेकिन
इन्होने प्रधानमंत्री की कुर्सी न तो खुद ली ,,न अपने बेटे राहुल गांधी को
दी ,,अगर प्रधानमंत्री बनाया ,,तो देश के ही नहीं विश्व के महाज्ञानी
अर्थशास्त्री ,,मनमोहन सिंह को ,,जिसने देश को विकसित किया ,,यह वही
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी है ,,जिनके राज में हर घोटाला करने वाला
मंत्री ,,हर बेहूदगी करने वाला मंत्री ,,जेल में गया ,,बिना किसी पक्षपात
,के आज तो इनाम दिया जा रहा है ,,पीठ थपथपाई जा रही है ,,,भाई ,,,एक साहिब
बोलते है ,,छोडो कुछ ,,गुलाम है ,कुछ साइको है ,,,कुछ मानसिक रोगी है
,,,कुछ सो कोल्ड राष्ट्रभक्त है ,,जिनके पास खुद की एक भी उलपब्धि ,,एक भी
शहादत गवाने के लिए नहीं है ,,सिवाय गांधी की हत्या और सुप्रीमकोर्ट के
आदेशों का उलंग्घन कर ,,देश के संविधान की भावनाये चूर चूर कर ,,अपराध करने
के अलावा कुछ इनके पास गिनाने को नहीं है ,,,इसीलिए तो ईर्ष्या भाव में यह
बस पागलो की तरह से बुराई ही बुराई ,,कल्पनाओ के आधार पर करते है ,,चलो
इनसे पूंछो तीन साल में कोई एक काम जिस पर देश गर्व कर सके ,,देश का गरीब
,,देश का किसान ,,देश का फौजी ,,देश का जवान ,सीना थोक कर कह सके ,,हमे नाज़
है इन पर ,,देश में एक ईंट भी निर्माण की लगाई हो तो इनसे कहो यह ज़रा
बताये ,,,कहा छोडो यह ऐसे ही है ,,यह ऐसे ही रहेंगे ,,,वक़्त बदल रहा है
,,जनता समझ रही है ,,सब ठीक होने वाला है ,देश इनके हाथो से जल्दी ही फिर
सुरक्षित हाथो में ,विकसित हाथों में आने वाला है ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला
कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)