कांग्रेस युक्त भाजपा ,,से मुक़ाबला करने के लिए,,कांग्रेस चिंतन मंथन के
साथ ,,,दिल्ली एम सी डी चुनाव के बाद ,,अपने नए तेवर के साथ ,,जनहितकारी
नीतियों को लेकर ,एक बार फिर नयी हौसले के साथ ,,देश की सिरमौर बनने के लिए
आ रही है ,,,कांग्रेस एक महासमुंद्र है ,,इसमें चिंतन ,,मंथन के बाद
,,,जीत का अमरस ,,निकाला गया है ,,,जो राहुल गाँधी की अध्यक्षता में ,,देश
के हर कोने में पहुंचा कर देश का माहौल एक बार फिर कांग्रेस मय किया जायेगा
,,देश की जनता तीन वर्ष के झूंठ के पुलंदो से बनी सरकार की असलियत जान
चुकी है ,,जहां न सीमाएं सुरक्षित है ,,न रोटी है ,,न रोज़ी है ,,न रोज़गार
,,है न किसानो को इंसाफ दिया गया है ,आम जनता ,,लूटमार ,,साम्प्रदायिक
हमलों से त्रस्त है देश में क़ानून नाम की कोई चीज़ नहीं बची है ,,इसीलिए
जनता एक बार फिर कांग्रेस की तरफ पलट रही है ,,दिल्ली चुनाव के बाद ,,देश
की कांग्रेस में आमूल चूल परिवर्तन का दौर शुरू होगा ,,जिसमे कांग्रेस में
रहकर ,,आस्तीन के सांप बने ,,भाजपा के एजेंटो को रुखसती दी जायेगी ,,यह वोह
लोग है ,,जो कांग्रेस संगठन में रहकर ,,कांग्रेस के परम्परागत वोटर
,,अल्पसंख्यक ,,दलितों को नाराज़ कर बगावत का माहौल बना रहे थे ,,इनमे से
कुछ कचरा तो इस महासमुंद्र में से निकल कर ,,भाजपा में जा चूका है ,,बाक़ी
को शीघ्र ही बाहर का रास्ता दिखाने के साथ ही ,,कांग्रेस अपने ,,,जनहितकारी
योजनाओ ,,के साथ आक्रामक रुख लेकर ,,राहुल गांधी के नेतृत्व में मज़बूत
स्थिति बनाएगी ,,कांग्रेस के नाम पर ,,मंत्री ,,,विधायक ,,सांसद बने लोग
,,जिन्हे पेंशन और सुविधाएं मिल रही है ,,उन्हें कांग्रेस में फूल टाइम
कार्यकर्ता के रूप में इस्तेमाल किये जाने की योजना है ,,,कांग्रेस में अब
तक ,,सत्तापक्ष और संगठन ध्रुवीकरण को सो फीसदी खत्म कर ,,कांग्रेस
संगठन के अधीनस्थ ,,सभी पदाधिकारियों ,,सांसदों ,,पूर्व मंत्रियों को
अधीनस्थ किया जाएगा ,,,कांग्रेस की प्रदेश इकाइयों में भी यह बदलाव किया
जाना प्रस्तावित है ,,जिला इकाइयों में ,,पूर्व मंत्री ,,पूर्व विधायक
,,पूर्व सांसद ,,पूर्व महापौर ,,बोर्ड ,,कॉर्पोरेशन के चेयरमेन ,,पार्षद
,,पूर्व पार्षद ,,प्रधान ,,सहित जो भी कांग्रेस संगठन के नाम पर सत्ता का
सुख भोग चुके है ,,उन्हें जिला स्तर के कांग्रेस कार्यालयों में दिन प्रति
दिन उपस्थित रहकर ,,संगठन के बारे में ,,कार्यकर्ताओं और उनकी समस्या
,,उनके समाधान के बारे में चर्चा करना होगी ,,संगठन में जिला इकाइयों को
सर्वोपरि बनाकर ,,जिला अध्यक्ष को मज़बूती दी जायेगी जो कांग्रेस विधान के
तहत ,,सभी पदाधिकारियों और पूर्व मंत्रियों ,,,,विधायकों ,,सांसदों के
क्रियक्लापों की रिपोर्ट देगा ,,संगठन में नाम के पदाधिकारी नहीं ,,चापलूस
,,चम्चेवाद को बढ़ावा देने वाले ,,या फिर रईस जादों को अब तरजीह नहीं
मिलेगी ,,अब तो जो संगठन के लिए ,,संगठन कार्यालय में उपस्थित होकर ,,संगठन
हित में बनाई गयी रणनीति का हिस्सा बनेगा ,,उसे ही पदाधिकारी बनाया जाएगा
,,,प्रभारियों ,,पर्यवेक्षकों के लिए अनिवार्य होगा के वोह ,जिस ज़िले में
जाए ,,आकस्मिक जाए ,,रिपोर्ट ले ,,निष्पक्ष रिपोर्ट दे ,,बहुपक्षी बने और
,,हर बैठक जिला कांग्रेस के कार्यालय में हो जिसमे ,,बैठक के वक़्त
,,पदाधिकारियों का हाज़री रजिस्टर नामज़द हो ,,जो पदाधिकारी लगातार तीन
बैठकों में उपस्थित रहेंगे ,,उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ,,,,संगठन
के जिला अध्यक्ष के मुक़ाबिल को भी सत्ता ,,या संगठन की ताक़त को
विकेन्द्रीकृत नहीं कर सकेगा ,,जबकि समानांतर संगठन जो कांग्रेस संविधान के
विपरीत है ,,,जो विधान के नियमानुसार नहीं है ,,ऐसे संगठनों से जुड़े
कांग्रेस के सक्रिय पदाधिकारियो पर भी गाज गिरेगी ,,जो खुद को संगठन से
बढ़ा साबित करने के लिए ,,मिलते जुलते नामो से ,,या किसी भी स्तर पर संगठन
बनाकर ,,कांग्रेस के नेताओ पर दबाव बनाकर ,,संगठन का अनुशसान और माहौल
बिगाड़ते है ,,ऐसे लोगो पर भी गाज गिरेगी ,,देखते है ,,लेकिन यह सच है
,,राहुल गांधी के नेतृत्व में ,,सोनिया गांधी के मार्गदर्शन और ,,प्रियंका
गांधी सहित ,,वरिष्ठ और ज़िम्मेदार कोंग्रेसियों के हौसले से एक बार फिर
कांग्रेस ज़िंदाबाद होगी ,,और देश एक बार फिर सुरक्षित कोंग्रेसी हाथो में
होगा ,,जहां भुखमरी ,,गरीबी के साथ संघर्ष होगा ,,सीमाओं पर आँख दिखाने
वाले दुश्मन का खात्मा होगा ,,लोगो को रोज़गार मिलेंगे ,,सुरक्षा मिलेगी
,,भयमुक्त समाज होगा ,,एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व में मेरा भारत महान
,,मेरा हिंदुस्तान जिन्दायद ,,ज़िंदाबाद होगा ,,,जय जवान होगा ,,जय किसान
होगा ,,जय हिन्द होगा ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)