आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जून 2016

PAK में 35 बच्चों का पिता बोला- धर्म ने दी है इजाजत, पूरा करूंगा 100 का टारगेट



बच्चों के साथ सरदार जन मोहम्मद खिलजी।
बच्चों के साथ सरदार जन मोहम्मद खिलजी।
क्वेटा.पाकिस्तान में 46 साल का एक शख्स अपनी फैमिली बढ़ाने के लिए चौथी पत्नी की तलाश में है। वो 100 बच्चे पैदा करना चाहता है। हैरानी की बात यह है कि उसके पहले से 35 बच्चे हैं। उसका कहना है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना उसकी रिलीजियस ड्यूटी है। पत्नी भी करती हैं इसमें मदद...
- क्वेटा के रहने वाले इस शख्स का नाम सरदार जन मोहम्मद खिलजी है। उसकी उम्र 46 साल है।
- खिलजी के मुताबिक, वो सभी बच्चों के नाम नहीं भूलता।
- हर बार शादी या किसी दूसरे फंक्शन में जाते समय, वह हर बार अलग पत्नी और बच्चों को ले जाता है।
- खिलजी ने बताया कि उसकी तीनों बीवियां मिल-जुलकर रहती हैं और 100 बच्चे पैदा करने के मकसद में उसकी पूरी मदद करती हैं।
- खिलजी पेशे से हकीम है और एक क्लिनिक चलाता है। वो अपने क्लिनिक में गरीबों का मुफ्त इलाज करता है।
- इसके अलावा वह डोनेशन की मदद से एक मदरसा भी चलाता है, जिसमें उसके चार बच्चों समेत 400 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
- वो अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ क्वेटा के बाहरी इलाके में पांच कमरों वाले कच्चे घर में रहता है।
- बता दें कि इस्लाम में पुरुषों को चार शादियां करने की इजाजत है। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहली पहली पत्नी और पंचायत से इजाजत लेनी होती है।
बच्चे भी बनना चाहते हैं पिता जैसा

- खिलजी के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद एसा की उम्र 13 साल है। अपने पिता से चार कदम आगे बढ़कर वो 100 से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहता है।
- खिलजी ने बताया कि उसे अपने परिवार को पालने के लिए आज तक किसी भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ा।
- हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि क्लिनिक की कमाई से वह इसे कैसे मैनेज करता है।
26 साल की उम्र में की थी पहली शादी
- फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए खिलजी हर रोज ड्राय फ्रूट्स, दूध और मीट खाता है। इसके अलावा वह दिन में पांच वक्त नमाज भी पढ़ता है।
- उसने 26 साल की उम्र में पहली शादी की थी। इसके अगले ही साल पांच-पांच महीनों के गैप में उसने दो और शादियां की।
- इस साल मार्च में वह 33 बच्चों का पिता था। लेकिन उसी महीने 6 दिन में ही उसके घर दो और बच्चियां पैदा हुईं।
- पाकिस्तानी मीडिया में उसकी खबरें चलने के बाद उसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स से शादी के कई प्रपोजल मिल चुके हैं।
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा है बर्थ रेट

- साउथ एशिया में सबसे ज्यादा बर्थ रेट पाकिस्तान में है।
- वर्ल्ड बैंक और सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां हर एक महिला तीन बच्चों को जन्म देती है।
- हालांकि, पिछले 30 सालों में यहां कभी भी जनगणना नहीं की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...