राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्य्क विभाग कोटा संभाग अध्यक्ष एडवोकेट
अख्तर खान अकेला ने ,,पूर्व पार्षद ,,समाजसेविका ,,एडवोकेट शारलेट शामू को
कोटा संभाग का उपाध्यक्ष और कोटा संभाग कांग्रेस अल्पसंख्य्क विभाग का
महिला विभाग का प्रभारी बनाया है ,,,, जो पूर्वनुमतो लेकर कोटा संभाग एवं
,कोटा ,,बूंदी ,,बारां ,,झालावाड़ की महिला अल्पसंख्य्क विभाग की अध्यक्षों
की भी नियुक्ति करेंगी ,,,उक्त जानकारी देते हुए कोटा संभाग के महासचिव
एवं तबरेज़ पठान ने बताया के प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी
की सहमति से प्रदेश को आर्डीनेटर हफ़ीज़ साहब की पर्यवेक्षण रिपोर्ट के बाद
एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने शारलेट शामू की यह नियुक्ति की है ,,,आज शारलेट
शामू को एक साधारण कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा ,,तबरेज़ पठान ने
बताया की इस अवसर कोटा संभाग के पदाधिकारी वरिजिलियस हैरी ,,राजेंद्र छाबड़ा
,,संजीव जैन ,,,सुल्तानपुर के पूर्व उपप्रधान रईस खान ,,,कोटा शहर अध्यक्ष
अब्दुल करीम खान ,,,सोशल मिडिया प्रभारी रशीद क़ादरी ,,देहात अध्यक्ष साजिद
जावेद ,,,,,,,,,,शाह ब्रॉदरी के प्रदेश अध्यक्ष सलीम मोहम्मद खान सहित कई
लोग उपस्थित थे ,,शारलेट शामू ने इस अवसर पर कहा के वह अपनी ज़िम्मेदारी
पुरी निष्ठा से निभाएंगी ,,,शारलेट शामू को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के कोटा
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ,,शहनवाज़ खान ,,श्रीमती शहनाज़ ,,,नरेश
विजयवर्गीय ,,जावेद खान ,,शोभित जैन ,,,पंकज जैन सहित कई वरिष्ठ
कोंग्रेसियो और कार्यकर्ताओ ने मुबारकबाद दी है ,,,शारलेट शामू कांग्रेस
की एक सजग ,,सतर्क सिपाही है ,,कई महत्वपूर्ण पदों पर रही है ,,वह पार्षद
काल में ,,विकास पार्षद मेंम ,,के नाम से भी प्रचारित रही है ,,शारलेट शामू
कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ कर शोषित उत्पीड़ित लोगों की सेवा करती रही है
,,वर्तमान में शारलेट शामू कोटा अभिभाषक परिषद में कार्यकारिणी सदस्य भी
है ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)