राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ,,वर्तमान उपाध्यक्ष अमीन पठान
को सालगिरह मुबारक हो ,,राजस्थान और खासकर कोटा में क्रिकेट को एक नयी
पहचान देने वाले अमीन पठान क्रिकेट के हीरो कहे जाते है ,,इसीलिए अमीन पठान
के जन्म दिन के इस मौके पर इसी महीने में उनके सर पर कामयाबी के ताज के
रूप में एक बहुत बढ़ी ज़िम्मेदारी सौंपे जाने की प्रकिया अंतिम चरणों में है
,,,,अल्लाह से दुआ करो के अमीन पठान को जल्दी ही इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
से नवाज़ा जाए ,,,कोटा सहित राजस्थान के सभी लोगों में हर
दिल अज़ीज़ के रूप में पहचान बना चुके अमीन पठान ,,लोगो से जुड़े है और लोगों
से जुड़कर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर उनकी समस्याओं का समाधान भी करते है
,,,,,,,,,,
अपनी ही समस्याओं के बोझ तले दबे कुचले बिखर गए राजस्थान के लोग अमीन पठान के म्रदुल व्यवहार और समर्पण सेवा भाव के कारण तेज़ी से उनकी रुख करने लगे हैं ...........मूल रूप से कोटा के रहने वाले अमीन पठान वेसे तो क्रिकेटर होने की वजह से राजस्थान क्रिकेट एकेडमी से जुड़े है और मोदी को राजस्थान का हीरो बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ..अमीन पठान राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के पदाधिकारी भी रहे है ,,और क्रिकेट के खिलाड़ी के साथ साथ,,, सियासत में भी चोके छक्के मार कर वाह वाही लुटने में माहिर हो गये है .......अमीन पठान का भरोसा ही है के आज कोटा सहित राजस्थान के लोग उनके नेतृत्व पर भरोसा कर खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए उनकी तरफ भागने लगे हैं .............अमीन पठान एक सधे हुए सभी के दुःख दर्द में काम आने वाले छोटों से प्यार और बढ़ो की इज्ज़त करने वाले ,,,संस्कारवान नेता होने के कारण,, हर दिल अज़ीज़ बन गये है .................अमीन पठान भाजपा में महारानी वसुंधरा खेमे के है और वसुंधरा सिंधिया के अत्यंत विश्वसनीय जांबाज़ सिपाहियों में से एक हैं .यह भाजपा के उदारवादी नेताओं में से हैं इसीलियें इन्हें सभी वर्ग ..सभी धर्म जाति समाज के लोग पसंद करने लगे है .अभी हाल ही में कांग्रेस कार्यकाल में राजस्थान क्रिकेट में जब कोंग्रेस के दो फाड़ हो जाने के बाद सी पी जोशी से कोंग्रेस के ही सांसद महेश जोशी ने अध्यक्ष पद छीन लिया था ,,तब इस विवाद को खत्म करते हुए द्बारा मतदान के वक्त अमीन पठान ने खुले रूप से वसुंधरा के कहने पर सी पी जोशी की मदद कर उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित करवाया था .......फिर पिछले दिनों ललित मोदी से टक्कर लेकर उन्हें झुकाया और खुद आर सी ऐ अध्यक्ष बने ,,क्रिकेट के हित में राजस्थान क्रिकेट को विवादों से बचाने के लिए अमीन पठान ने त्याग किया और फिर खुद पहले की तरह उपाध्यक्ष बन गए ......भाजपा में उदारवादी होने के कारण ,,,अमीन पठान की लाइन ,,धर्मनिरपेक्षता वाली होने के कारण ,,यह चाहे गोपाल गढ़ की नरसंहार घटना हो ..चाहे सलमान रुश्दी के राजस्थान यात्रा का विवाद हो ,,चाहे इनकी पार्टी में उर्दू के साथ ना इंसाफी का मामला हो ,,,सभी मुस्लिम उत्पीडन मामलो में यह खुल कर बोले है ..मुस्लिमों की सभी हदें ,,,पार कर हमदर्दी रखने के,,,, इस होसले और जज्बे के कारण ,,,इनकी पार्टी के कुछ कट्टर पंथी नेता,, चाहे इनसे नाराज़ हो ,,लेकिन इसमें कोई शक नहीं के मुसलमानों का एक बढा वर्ग निजी तोर पर अमीन पठान और अमीन पठान के साथ , जुड़ते नज़र आ रहे है .....,,.............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
अपनी ही समस्याओं के बोझ तले दबे कुचले बिखर गए राजस्थान के लोग अमीन पठान के म्रदुल व्यवहार और समर्पण सेवा भाव के कारण तेज़ी से उनकी रुख करने लगे हैं ...........मूल रूप से कोटा के रहने वाले अमीन पठान वेसे तो क्रिकेटर होने की वजह से राजस्थान क्रिकेट एकेडमी से जुड़े है और मोदी को राजस्थान का हीरो बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ..अमीन पठान राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के पदाधिकारी भी रहे है ,,और क्रिकेट के खिलाड़ी के साथ साथ,,, सियासत में भी चोके छक्के मार कर वाह वाही लुटने में माहिर हो गये है .......अमीन पठान का भरोसा ही है के आज कोटा सहित राजस्थान के लोग उनके नेतृत्व पर भरोसा कर खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए उनकी तरफ भागने लगे हैं .............अमीन पठान एक सधे हुए सभी के दुःख दर्द में काम आने वाले छोटों से प्यार और बढ़ो की इज्ज़त करने वाले ,,,संस्कारवान नेता होने के कारण,, हर दिल अज़ीज़ बन गये है .................अमीन पठान भाजपा में महारानी वसुंधरा खेमे के है और वसुंधरा सिंधिया के अत्यंत विश्वसनीय जांबाज़ सिपाहियों में से एक हैं .यह भाजपा के उदारवादी नेताओं में से हैं इसीलियें इन्हें सभी वर्ग ..सभी धर्म जाति समाज के लोग पसंद करने लगे है .अभी हाल ही में कांग्रेस कार्यकाल में राजस्थान क्रिकेट में जब कोंग्रेस के दो फाड़ हो जाने के बाद सी पी जोशी से कोंग्रेस के ही सांसद महेश जोशी ने अध्यक्ष पद छीन लिया था ,,तब इस विवाद को खत्म करते हुए द्बारा मतदान के वक्त अमीन पठान ने खुले रूप से वसुंधरा के कहने पर सी पी जोशी की मदद कर उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित करवाया था .......फिर पिछले दिनों ललित मोदी से टक्कर लेकर उन्हें झुकाया और खुद आर सी ऐ अध्यक्ष बने ,,क्रिकेट के हित में राजस्थान क्रिकेट को विवादों से बचाने के लिए अमीन पठान ने त्याग किया और फिर खुद पहले की तरह उपाध्यक्ष बन गए ......भाजपा में उदारवादी होने के कारण ,,,अमीन पठान की लाइन ,,धर्मनिरपेक्षता वाली होने के कारण ,,यह चाहे गोपाल गढ़ की नरसंहार घटना हो ..चाहे सलमान रुश्दी के राजस्थान यात्रा का विवाद हो ,,चाहे इनकी पार्टी में उर्दू के साथ ना इंसाफी का मामला हो ,,,सभी मुस्लिम उत्पीडन मामलो में यह खुल कर बोले है ..मुस्लिमों की सभी हदें ,,,पार कर हमदर्दी रखने के,,,, इस होसले और जज्बे के कारण ,,,इनकी पार्टी के कुछ कट्टर पंथी नेता,, चाहे इनसे नाराज़ हो ,,लेकिन इसमें कोई शक नहीं के मुसलमानों का एक बढा वर्ग निजी तोर पर अमीन पठान और अमीन पठान के साथ , जुड़ते नज़र आ रहे है .....,,.............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)