टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी के चेयरमेन ,,साहिबजादे मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भैया
भाई का कल जयपुर में आँख के मोतियाबिंद का सफलता पूर्वक ऑपरेशन हुआ ,,,भैया
भाई जो शेर दिल ,,,,जंगजू ,,संघर्षशील है ,,जो डरते नहीं डराते है ,,वोह
आँख के ऑपरेशन से ना जाने क्यों डरते थे ,,यही वजह थी के क़रीब चार साल से
मोतियाबिंद की शिकायत होने पर भी वोह सभी डॉक्टरों की हिदायत के बाद भी
ऑपरेशन टेबल से भाग जाते थे ,,,भैया भाई ने इन्हीं चुन्दी आँखों से टोंक
में समाज सेवा क्षेत्र में विविध आयाम स्थापित किये ,,,टोंक
जिला वक़्फ़ कमेटी के चेयरमेंन की हैसियत से भैया भाई ने टोंक वक़्फ़ की
करोड़ों करोड़ रूपये की संपत्तियां कब्जेदारों से छुड़वाकर रिकॉर्ड क़ायम किया
जबकि टोंक में विकास और निर्माण कार्यों में अल्पसमय में ही भारत के सभी
जिला वक़्फ़ कमेटियों में अव्वल रिकॉर्ड बनाकर सभी को चौंका दिया ,,,भैया भाई
ने टोंक की ऐतिहासिक जमा मस्जिद को सजा संवार कर उसकी ऐतिहासिक महत्ता
बरक़रार रखते हुए जामा मस्जिद की खूबसूरती लौटाई ,,वक़्फ़ की आमदनी से बेवाओं
,,तलाकशुदाओं को पेंशन और प्रतीभावांन छात्र छात्राओ की मदद की ,,,,,,टोंक
में लेडीज़ कटले के नाम से पांच बत्ती पर अनोखा महिला बाज़ार बनाया
,,,,मुसाफिर खाने का निर्माण शुरू हुआ ,,मदरसों का संचालन किया गया ,,,टोंक
की बेशक़ीमती ज़मीनों पर व्यवसायिक दुकाने बनवाकर टोंक वक़्फ़ कमेटी की आमदनी
कई गुना अधिक बढ़वाई ,,,,,,भैया भाई से उनकी छोटी बहन ने जब आँख का ऑपरेशन
कराया तो काफी इसरार किया गया लेकिन वोह सुई के डर से चकमेबाज़ी करते रहे
,,हाल ही में भय्या भाई के निकटतम मित्र इंजिनियर ज़ाकिर भाई ,,,सय्यद मियाँ
वफेरा ने उन्हें घेरा ,,उनकी बीवी बच्चो ने हिम्मत बंधाई ,,,हाल ही में
कोटा यात्रा के दौरान उनकी छोटी बहन के ऑपरेशन को देख कर उनकी हिम्मत बंधी
,,अल्लाह का नाम लिया और कल जयपुर में उन्होंने घेरेबंदी के बाद आँख का
ऑपरेशन करवाया ,,,माशा अल्लाह ऑपरेशन सफल हुआ अब भैया भाई जयपुर से टोंक
आकर अपना स्वास्थ लाभ ले रहे है ,,ऐसी है हमारे आँख के ऑपरेशन से डरपोक
,,,,बीवी के इशारों पर चलने वाले ,,,,दोस्तों के लिए जान लुटाने वाले
,,,टोंक के हुक़ूक़ के लिए संघर्ष करने वाले डरपोक बहादुर साले साहब भय्या
भाई की अनोखी ऑपरेशन की कहानी ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)