फतेहाँन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में चौहदवा सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी पांच अप्रेल को कोटा मेला दशहरा ग्राउंड पर होगा ,,फातेहाँन वेलफेएर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल रहीम खान अपनी फातेहाँन टीम के साथ हर साल विवाह सम्मेलन का आयोजन कर खिदमत का काम कर रहे है ,,शेख ,,मुग़ल ,,सय्यद ,,पठान सहित कई जोड़े इस सम्मेलन में निकाह क़ुबूल कहते है ,,,,,,,कम खर्च में बेहतर विवाह व्यवस्था इनका कमाल है ,,,हर साल अब्दुल रहीम खान कई गरीब ,,निर्धन ज़रूरत मन्दो का विवाह शुल्क खुद के पास से जमा करा कर उनका विवाह करवाते रहे है ,,, रहीम खान कई सालो तक कोटा कार बाज़ार के अध्यक्ष भी रहे है ,,यूँ कहिये के कोटा में कार बाज़ार की स्थापना करने वाले ,,कारबाज़ार को पहचान दिलवाकर सरकारी स्तर पर अतिरिक्त जगह दिलवाने वाले रहीम खान ही है ,,,,रहीम खान कांग्रेस से जुड़कर हर चुनाव में कांग्रेस ज़िंदाबाद करते है ,,पहले अल्सपंख्य्क प्रकोष्ठ में प्रदेश पदाधिकारी की हैसियत से रहीम खान ने कई सेमिनार ,,सम्मेलन करवाये है ,,वोह हमेशा किसी की भी समस्या के लिए तत्पर तय्यार रहते है ,,,,,रहीम खान कांग्रेस में खासकर शांतिधरीवाल के साथ जुड़ कर सत्ता पक्ष में रहते हुए कई लोगों के काम करवाते रहे है ,,,रहीम खान के सेवा कार्यों की वजह से ही आज उनके पास मित्रों की लम्बी फौज है जो हर वक़्त उनके साथ समर्पण भाव से कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहती है ,,,,सम्मेलन में युवा कोंग्रेसी साजिद जावेद सहिात पूरी टीम ज़िम्मेदारी से तैयारियों में जुटी है ,,आगामी पांच अप्रेल को फतेहाँन वेलफेयर सोसाइटी के कई दर्जन जोड़ों को निकाह क़ुबूल है निकाह क़ुबूल के वक़्त कोटा के सियासी लोगों सहित कांग्रेस अस्ल्पसंख्य्क विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ,,पूर्व मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ,,राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी मिर्ज़ा इरशाद बेग इस विवाह सम्मेलन के साक्षी बनेंगे और दूल्हा दुल्हन को दुआएं देंगे ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)