कोटा अदालत परिसर में व्यवस्थाओ के रखरखाव के लिए अभिभाषक परिषद के
अध्यक्ष भाई रघु गौतम के साथ समन्वय स्थापित कर समर्पण भाव से कार्य कर
रहे भाई सजीव विजय एडवोकेट बुज़ुर्ग ,,जवान ,,,महिला ,,,सभी हम उम्र वकील
साथियों में लोक प्रिय बने हुए है ,,,,,,,मुखर वक्ता के रूप में समर्पण
भाव से वकीलों के हक़ में संघर्ष का बिगुल बजाते रहने के बाद संजीव विजय
भारी वोटों अभिभाषक परिषद कोटा के महासचिव निर्वाचित हुए है ,,,,,,कम
उम्र में अधिक अनुभव ,,अनुशासन ,,संघर्ष ,,और वाक् चातुर्य कला के साथ
विनम्र स्वभाव इन्हे विरासत में मिला है ,,,,,,छात्र जीवन से ही राजनीति
में रहे संजीव विजय ने कॉलेज में पढ़ाई के अलावा ,,,,सेवा समर्पण भी
राष्ट्रिय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत हांसिल की है ,,संजीव विजय राजकीय
महाविद्यालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत रहे जबकि मुखर वक्ता के अलावा
कॉलेज की खेलकूूद ,,सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे है ,,संजीव
विजय ऍन एस एस में रहकर सेवा कार्यो का विशेष प्रशिक्षण लेने के बाद
विभिन्न क्षेत्रो से जुड़कर सेवा कार्यों से जुड़े रहे है ,,,संजीव विजय
वकीलों के हर संघर्ष में हस्ताक्षरित तोर पर सजग और सतर्क रहे है
,,विभिन्न आंदोलन में वकीलों के हक़ में संजीव विजय ने प्रशासन से जमकर
सीधा लोहा लिया है ,,,,बारह अक्टूबर उन्नीस सो चौहत्तर को कोटा में जन्मे
संजीव विजय की शिक्षा कोटा में ही हुई ,,,,संजीव वर्ष दो हज़ार छ में कोटा
अभिभाषक परिषद में कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर बहतर कार्य कर चुके है
,,,,इनके ज़िम्मे जो भी काम दिया गया उसे इन्होने ज़िम्मेदारी से निभाया है
,,संजीव विजय कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वार्ड तलवंडी के वर्ष दो
हज़ार छ से भाजपा के वार्ड अध्यक्ष है और अभी भी इस पद पर रह कर ,,समर्पण
भाव से भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहोल बनाकर कार्य कर रहे है ,,,,संजीव
विजय विजयवर्गीय समाज में युवा संयोजक के पद पर रहकर समाज को संयोजित करने
में लगे है ,,इन्होने तलवंडी वार्ड को एक सूत्र में पिरोने के लिए पहली बार
वार्ड स्तर की एक टेलीफोन डाइरेक्ट्री का सफल प्रकाशन किया जो एक
दस्तावेज बना और आज भी लोग उसे सराहते है ,,,,,,,,,संजीव विजय टीम भाव से
कार्य करते है अभी संजीव सभी साथियों से राय मशवरा करके अध्यक्ष रघुगोतम के
नेतृत्व में सफलतम सचिव का कार्य कर रहे है ,,संजीव भाई को बधाई
मुबारकबाद ,,,,,,अखतर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)