राजकोट। गुजरात के शहर राजकोट में एक मां द्वारा अपने बेटे की हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करने से जुड़ा मामला सामने आया है।
घटना शहर के कुवाडवा इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, सकीनाबेन भीख
मांगकर परिवार का गुजर-बसर करती हैं। शुक्रवार रात करीब 11 बजे उसने अपने
बेटे सलीम (11 साल) के पास कुछ नोट देखे। सकीना को शक हुआ कि उसने ये पैसे
कहीं से चुराए हैं। इसी बात पर गुस्साई सकीना ने उसके सिर पर लोहे का पाइप
मार दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के करण सलीम की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के डर की वजह से सकीना ने शनिवार तड़के उसका शव एक सूटकेस में रखा और
उसे ठिकाने लगाने निकल पड़ी। उस वक्त इलाके की पुलिस पैट्रोलिंग पर थी।
उनकी नजर सकीना पर पड़ी। सकीना के पास सूटकेस देखकर पुलिस को शक हुआ और
सूटकेस खुलवाया तो उसमें से शव मिला। सकीना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)