लाहौर. जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कैदी
को बुरी तरह से पीटने से उसकी मौत हो गई है। चमेल सिंह नाम का भारतीय
लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद था और उसकी पांच साल की सजा पूरी होने वाली
थी। हाल ही में एलओसी पर दो भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद दोनों
देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। इसके बाद भी पाकिस्तान गंभीर नहीं हुआ
है।
) रिपोर्टों
के मुताबिक उसे जेल के स्टाफ ने दो दिन पहले बुरी तरह से पीटा था जिसके
बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और दो दिन बाद उसने दम तोड़ डाला। पाकिस्तानी की
मीडिया रिपोर्ट में इसी जेल से रिहा हुए वकील तहसीन खान के हवाले से कहा
गया है कि उसने 15 जनवरी को जेल स्टाफ को भारतीय कैदी को पीटते हुए देखा
था। तब चमेल सिंह जेल में कपड़े धो रहा था। इसके बाद लाहौर के जिन्ना
अस्पताल में दो दिनों बाद भारतीय कैदी की मौत हो गई थी। भारतीय उच्चायोग के
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने 15 जनवरी को
भारतीय कैदी की लाहौर में मौत के बारे में औपचारिक तौर पर सूचित किया था।
हालांकि उन्हें मौत की वजह के बारे में नहीं बताया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)