नई दिल्ली। जहां एक ओर, हिंदुस्तान में गणतंत्र दिवस बड़े
धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं विदेशी मुल्कों में हिंदुस्तानियों ने
ही देश की नाक कटा दी है। इसमें हिंदू गोपाल हरिदास से लेकर लक्ष्मी मित्तल
तक शामिल हैं।
हिंदू संत गोपाल हरिदास को अमेरिका में 37 माह की कैद
अमेरिका में हिंदू संत गोपाल हरिदास (असल नाम सागरसेन हलदर) को 37 माह
कैद की सजा सुनाई गई है। उस पर धार्मिक वीसा धोखाधड़ी का आरोप सिद्ध हुआ
है। सजा काटने के बाद उसे भारत भेज दिया जाएगा। विस्कोंसिन प्रांत के
मिलवॉकी शहर की अदालत ने सागरसेन को सजा सुनाई। वह गौड़ीय वैष्णव सोसायटी
(जीवीएस) का संस्थापक अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) है। उसने
मिलवॉकी में एक मंदिर की स्थापना भी की है। उसने फर्जी कागजात के जरिए करीब
12 भारतीयों को धार्मिक कार्यकर्ता वीसा (रिलीजस वर्कर वीसा) दिलवाए। इसके
बदले में मोटी रकम ली।
इस तरह के वीसा को अमेरिका में आर-1 कहा जाता है। आर-1 के जरिए
अमेरिका लाए गए लोगों के आवेदनों में गलत ढंग से यह जानकारी भरी गई कि ये
सभी पुजारी हैं। ये मिलवॉकी स्थित जीवीएस मंदिर में धार्मिक कामकाज के लिए
आना चाहते हैं। जबकि इन लोगों के पास न तो धार्मिक कामकाज का कोई प्रशिक्षण
था न ही ये पुजारी के तौर पर काम करना चाहते थे।
लक्ष्मी मित्तल ने ‘झूठ’ बोला : फ्रांस
फ्रांस के उद्योग मंत्री अनॉर्ड मॉन्टेबॉर्ग ने दुनिया की सबसे बड़ी
स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के प्रमुख लक्ष्मी मित्तल पर आरोप लगाए हैं।
उनके मुताबिक, ‘मित्तल ने ‘ब्लैकमेलिंग’ और ‘झूठ’ का रास्ता अपनाया। जब से
उन्होंने बेल्जियम में अपने छह कारखाने बंद करने की घोषणा की है वहां यही
सब हो रहा है। वे अपनी बात पर ही कायम नहीं रहते हैं।’ अनॉर्ड ने कहा, ‘हम
अब मित्तल को फ्रांस में देखना नहीं चाहते।’ उन्होंने यूरोपियन कमीशन से
आर्सेलर मित्तल द्वारा बेल्जियम के कारखानों को बंद करने के फैसले पर गौर
करने का भी आग्रह किया है।’
एक दिन पहले ही मित्तल ने कहा था, ‘यूरोप में कंपनी के उत्पादों की
मांग लगातार घट रही है। यूरोपीय बाजार की स्थितियां बदतर हो रही हैं। इससे
उन्हें बेल्जियम के छह प्लांट बंद करने का फैसला करना पड़ा।’
मित्तल की घोषणा से करीब 1300 से ज्यादा कर्मचारियों पर नौकरी जाने का
संकट पैदा हो गया है। इससे गुस्साए कर्मचारियों और यूनियनों ने तत्काल
हड़ताल का आह्वान किया। फ्रांस में दो ब्लास्ट फर्नेसों (भट्टियां) को बंद
करने को लेकर मित्तल और फ्रांस के बीच नवंबर से ही उलझन चल रही है।
भारतीय होने के कारण दुखद तो लगता ही है
जवाब देंहटाएं