आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 दिसंबर 2012

डीआईजी के नाम पर रेप पीड़ित से इंस्‍पेक्‍टर ने किया बलात्कार

लखनऊ. अंबेडकरनगर जिले में तैनात एक पुलिसवाले ने लड़की को डीआइजी के यहां बयान दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर रेप किया। आरोपी पुलिस इंस्‍पेक्‍टर (एसआई) का नाम मान सिंह बताया जा रहा है। लड़की की शिकायत पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 
पुलिस के मुताबिक, अकबरपुर क्षेत्र की पहितीपुर निवासी लड़की ने कोतवाली में रेप का केस दर्ज कराया था। इसकी जांच आरोपी पुलिस निरीक्षक मान सिंह को सौंपी गई थी।
 
बीते बुधवार को डीआइजी के यहां बयान दिलाने के बहाने वह उसे फैजाबाद लेकर आया। शहर के एक होटल में युवती के साथ रेप किया। घटना से डरी-सहमी लड़की ने किसी तरह से इस मामले की जानकारी परिजनों तक पहुंचाई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने होटल पर छापा मारकर लड़की को बरामद किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...